Published 12:28 IST, October 20th 2024
UP News: स्कूल से ले गया होटल और फिर... बलिया में 9वीं की छात्रा से दरिंदगी, आरोपी हिरासत में
एक परिचित नाबालिग को घुमाने का बहाना बनाकर स्कूल से एक होटल में ले गया। यहां उससे कथित तौर पर बच्ची के साथ बलात्कार किया।
Ballia News: बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी (कक्षा नौ की छात्रा) शनिवार को पढ़ने के लिए स्कूल गई थी।
पुलिस ने कहा कि इस दौरान चितबड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी उसका एक परिचित अरविंद रावत (21) उसे घुमाने का बहाना बनाकर स्कूल से एक होटल में ले गया तथा उससे कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर अरविंद के विरुद्ध शनिवार रात में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत भी नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी के अनुसार, आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है तथा उसके विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी वीर द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना और निरीक्षण किया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:28 IST, October 20th 2024