अपडेटेड 7 January 2025 at 16:13 IST

Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? इस तारीख को होगी वोटिंग, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय की है।

Follow : Google News Icon  
Milkipur Bypoll 2025
Milkipur Bypoll 2025 | Image: ANI

Milkipur Bypoll 2025: उत्तर प्रदेश में बहुप्रतिक्षित मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए ही यह साख की लड़ाई बन गई है। चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय की है। वहीं 8 तारीख को नतीजे घोषित होंगें।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर साल 2022 में समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद चुनाव जीते थे, लेकिन साल 2024 में लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद ये सीट खाली हो गई थी। यूपी में यूं तो 10 सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुईं थी लेकिन मिल्कीपुर पर कोर्ट में केस होने के चलते इस पर उपचुनाव नहीं हो पाया था। अब चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। बीजेपी और सपा दोनों ने ही इस सीट को साख की लड़ाई बना लिया है।

बीजेपी-सपा के लिए साख की लड़ाई बनी मिल्कीपुर सीट

समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट से फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट गंवाने के बाद बीजेपी मिल्कीपुर में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है, इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद अपने हाथों में मिल्कीपुर की कमान संभाल ली है। सीएम योगी लगातार अयोध्या और मिल्कीपुर का दौरा कर रहे हैं। दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री मिल्कीपुर में डेरा जमाए हुए हैं।   

Advertisement

मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा की मदद करेंदे- कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि मिल्कीपुर में हम समाजवादी पार्टी के अपने सहयोगी उम्मीदवार को जिताने का पूरा प्रयास करेंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Asaram Bapu:नाबालिग से बलात्कार मामले में आसाराम को राहत, SC ने दी जमानत

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 January 2025 at 15:43 IST