अपडेटेड 7 April 2025 at 17:40 IST

मां बनने वाली है मुस्कान रस्तोगी... जेल में हो रही उल्टियां, प्रेग्नेंसी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

पति के कत्ल के इल्जाम में मेरठ जेल में है बंद मुस्कान रस्तोगी गर्भवती है। उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Follow : Google News Icon  
Meerut Saurabh Rajput murde Muskan rastogi is pregnant
मां बनने वाली है मुस्कान रस्तोगी | Image: Republic

Saurabh Rajput Murder Case : मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड हैरान करने वाला मोड़ आ खड़ा हुआ है। प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने वाली मुस्कान रस्तोगी गर्भवती है, उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने CMO मेरठ खत लिख एक गायनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) की मांग की है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी। मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

दरअसल, मेरठ जिला जेल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) मेरठ को खत लिख एक गायनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) की मांग की थी। CMO से मुस्कान की जांच के लिए गायनेकोलॉजिस्ट जेल भेजने के लिए कहा गया है। इससे पहले 5 अप्रैल को उसकी तबीयत बिगड़ी थी। प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण दिखने के बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान का चेकअप करने के लिए लेडी डॉक्टर को बुलाया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि फिलहाल मुस्कान की तबीयत ठीक है, कोई परेशानी नहीं है। जब भी महिलाएं जेल में आती है, तो उनका रूटीन चेकअप किया जाता है। जेल में गायनेकोलॉजिस्ट नहीं होते हैं।

नीले ड्रम में पैक कर दिया था शव

सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 3 मार्च की रात उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतारा था। साहिल और मुस्कान ने मिलकर पहले सौरभ की हत्या की और फिर शव के टुकड़े कर एक नीले ड्रम में भर दिया और ऊपर उसे सीमेंट से पैक कर दिया था। इस मामले में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद है। जब दोनों जेल गए तो नशे की लत लगी हुई थी, अब मुस्कान में नशे के लक्षण खत्म हो गए हैं।

न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई

मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। मेरठ की एक अदालत ने सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोप में दोनों की न्यायिक हिरासत बुधवार (2 अप्रैल) को 14 दिन बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी थी। अब इस मामले में अगली पेशी 15 अप्रैल को होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या हैं ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद फिर हुआ स्तन कैंसर






 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 17:19 IST