अपडेटेड 4 September 2025 at 15:04 IST

पति को काटकर नीले ड्रम में डालने वाली मेरठ की कातिल मुस्‍कान की चाहत देखिए... चाहती है कृष्‍ण जैसा हो बेटा, 6 माह की है गर्भवती

मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद मुस्कान जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी।

Follow : Google News Icon  
meerut saurabh murder case wife muskan rastogi wants to birth son like lord kirshna in jail
पति को काटकर नीले ड्रम में डालने वाली मेरठ की कातिल मुस्‍कान की चाहत देखिए... चाहती है कृष्‍ण जैसा हो बेटा, 6 माह की है गर्भवती | Image: Republic

Muskan Rastogi: मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद मुस्कान जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। अब उसी मुस्कान की एक अजीब ख्वाहिश सामने आई है। जी हां, जेल में बंद मुस्कान चाहती है कि वह कृष्ण भगवान जैसे बेटे को जन्म दे। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान प्रेग्नेंसी के आधार पर बेल पाने के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगा रही है। 

उसने फ्री लीगल एड की मदद से हाईकोर्ट के वकील के जरिए जमानत की प्रक्रिया शुरू की है। अदालत ही अब तय करेगी कि उसे जेल में रहना होगा या बाहर बेल मिलेगी। आपको बता दें कि मुस्कान 6.5 महीने की प्रेग्नेंट है। उसने कहा है कि- श्रीकृष्ण भी जेल में पैदा हुए थे और मैं भी जेल में सजा काट रही हूं। ऐसे में कोख में पल रहे बच्चे को कृष्ण जैसा चाहती हूं। उसने कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान व्रत रखा हुआ था। 27 अगस्त को उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया था, जिसमें उसके 26 सप्ताह पहले गर्भवती होने की बात सामने आई थी।

साहिल या सौरभ? मुस्‍कान के होने वाले बच्चे का बाप कौन

दरअसल 7 अप्रैल को जिला अस्पताल की डॉक्टर कोमल ने पहली बार उसका टेस्ट कर गर्भवती होने की पुष्टि की थी। उसके बाद से ये सवाल उठ रहा है कि मुस्‍कान के बच्चे का बाप कौन है? ऐसा इसलिए क्‍योंकि सौरभ के लंदन में रहने के दौरान मुस्‍कान और साहिल में शारीरिक संबंध थे। इतना ही नहीं सौरभ की हत्या के बाद साहिल और मुस्‍कान ने हिमाचल में मंदिर में शादी की और वहीं हनीमून भी मनाया था।

जेल में छूट गई साहिल और मुस्‍कान के नशे की हालत

मुस्‍कान और साहिल दोनों ही नशे के आदी थे लेकिन अब जेल में उनकी यह लत छूट गई है। जब जेल अधीक्षक से पूछा गया था कि यह कैसे हुआ तो उनका कहना था कि इसके लिए बड़ी मेहनत की गई। शुरुआत में मुस्‍कान को नशे की बहुत बड़ी समस्‍या थी और वह दोनों तरह का नशा जिसमें सूखा और इंजेक्‍शन से लिया गया नशा शामिल है, करती थी। जेल में जो नशा मुक्ति केंद्र है, वहां पर उसका और साहिल का इलाज करवाया गया।

सौरभ का भाई अपनाएगा बच्चा?

मृतक सौरभ के भाई राहुल ने कहा था कि हमें जानकारी मिली है कि मुस्कान गर्भवती है। यदि बच्चा सौरभ का है, तो हम उसे स्वीकार करेंगे और पालेंगे भी। अगर बच्चा सौरभ का नहीं हुआ, तो हमें इस बच्चे से कोई मतलब नहीं होगा। परिजन का कहना है कि इसके लिए पुलिस कानूनी रूप से डीएनए टेस्ट करवाए। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पति सौरभ से संबंध, प्रेमी साहिल संग सुहागरात... मुस्‍कान के पेट में पल रहे बच्चे का बाप कौन? अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से समझिए

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 15:04 IST