अपडेटेड 22 March 2025 at 16:26 IST
Meerut: एक ही कमरे में पति, बॉयफ्रेंड और शराब...अचानक आने लगी चीखने की आवाज; थोड़ी देर बाद पूर्व मंत्री की बहू की मिली लाश
मेरठ में अभी सौरभ हत्याकांड मामले की गूंज थमी भी नहीं थी कि झांसी से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ गई। यहां पूर्व मंत्री की बहू की लाश मिली है।
- भारत
- 3 min read

Meerut : बंद कमरे में पति-पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड, तीन लोगों की शराब पार्टी और फिर चीखने की आवाज... उत्तर प्रदेश के मेरठ में अभी सौरभ हत्याकांड मामले की गूंज थमी भी नहीं थी कि झांसी से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ गई। यहां पूर्व मंत्री की बहू की लाश मिली है। कत्ल के आरोप में महिला के पति और बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपने पति और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बेडरूम में शराब पार्टी की। इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर महिला को मौत के घाट उतार दिया गया। जब सूचना पर पुलिस बेडरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो पूरा दृश्य देखकर भौचक्का रह गई। कमरे में शराब की बोतलें पड़ी हुई थीं। कमरे में बॉडी और हत्यारे भी वही पड़े थे।
लाश के बगल में बॉयफ्रेंड और...
बेडरूम में पहुंची पुलिस ने देखा कि बेड पर महिला की लाश पड़ी है और उसके बगल में बॉयफ्रेंड सोया हुआ है। जबकि महिला का पति सोफे के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने दोनों को हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया। महिला के चेहरे, गर्दन और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
बेडरूम में चली शराब पार्टी
झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रविंद्र अहिरवार अपनी पत्नी संगीता और 3 बच्चों के साथ रहता है। संगीता के तीन बच्चे 12 साल की बेटी एंजल, 10 साल की बेटी अर्पिता और 5 साल का बेटे अंश है। जानकारी के अनुसार, संगीता पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार के भाई तुलसीदास की बहू थी। मृतका संगीता का पति रविंद्र अहिरवार पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार का भतीजा है। बड़ी बेटी ने बताया कि गुरुवार को रोहित वाल्मीकि शराब लेकर उसके घर पहुंचा था। इसके बाद बच्चों को किराएदार के पास भेजकर रविंद्र,संगीता और रोहित तीनों शराब लेकर बेडरूम में चले गए और फिर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। तीनों की पार्टी काफी लंबी चली।
Advertisement
अचानक कमरे से चीखने की आने लगी आवाज
काफी देर होने के बाद भी जब माता-पिता ने बच्चों को नहीं बुलाया तो वो खुद-ब-खुद ही आकर दूसरे कमरे में चले गए। मृतका की बड़ी बेटी एंजल ने बताया कि कुछ देर बाद अचानक कमरे से मारपीट और चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। मां जोर-जोर से चीख रही थी। मैं भागकर कमरे की तरफ गई तो रोहित ने मुझे 100 रुपये देकर वहां से यह कहकर भेज दिया कि अपने लिए कुछ खाने को ले आओ। इसके बाद उसने दरवाज बंद करके मां को पीटा। मैंने ये बात जाकर किराएदार शकुंतला को बताया। जब तक शकुंतला आई तब तक चिल्लाने की आवाज बंद हो चुकी थी। शकुंतला ने कई बार दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद शकुंतला ने पुलिस को फोन कर बुलाया। बेडरूम में पहुंची पुलिस ने महिला के बगल में बॉयफ्रेंड को सोया पाया और पति सोफे के किनारे पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
महिला का पति और बॉयफ्रेंड हिरासत में
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि संगीता अहिरवार की लाश उनके बेडरूम में मिली है। उसी कमरे में महिला का पति और बॉयफ्रेंड भी मिले। दोनों को दबोच लिया गया है। महिला के गले और आंख पर चोट के निशान मिले हैं। फील्ड यूनिट की ओर से सबूत जुटाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत का कारण पता चल पाएगा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 14:56 IST