sb.scorecardresearch

Published 16:39 IST, October 5th 2024

मेरठ: तमंचे की नोक पर किराना व्यापारी से लूट, बदमाशों ने दुकान में बनाया बंधक; CCTV फुटेज आया सामने

मेरठ में किराना स्टोर में तीन हथियार बंद बदमाशों ने व्यापारी को हथियार के दम पर उसे बंधक बनाया और उससे लूट-पाट की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Meerut Loot CCTV: उत्तर प्रदेश के मेरठ में किराना स्टोर में लूट का CCTV फुटेज सामने आया है। घटना लिसाड़ी गेट क्षेत्र हापुड़ रोड की है जहां एक किराना स्टोर में तीन हथियार बंद बदमाशों ने व्यापारी को हथियार के दम पर उसे बंधक बनाया और उससे लूट-पाट की। इतना ही नहीं बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर तमंचे की बट से पीट और लहूलुहान कर दिया। लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे तीन बदमाश किराने की दुकान के अंदर घुसते हैं और थोड़ी ही देर में वो हथियार निकालकर व्यापारी को धमकाने लगते हैं। बदमाश व्यापारी से नकदी लेने की कोशिश करते हैं। व्यापारी के मना करने पर बदमाश तमंचे के बट के उसे घायल कर देते हैं और दुकान में रखे कैश को लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: HIBOX स्कैम की आंच एल्विश के बाद रिया चक्रवर्ती तक पहुंची
 

Updated 16:39 IST, October 5th 2024