अपडेटेड 7 November 2024 at 21:45 IST

मौलाना तौकीर रजा ने हिंदुओं पर साधा निशाना, कहा- उनकी शादी में आतिशबाजियां हो रही हैं, वो जुल्म है

बरेली में एक जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर हिन्दू समाज को लेकर निशाना साधा है।

Follow : Google News Icon  

मौलाना तौकीर रजा आए दिन किसी न किसी विवादित बयान की वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो हिन्दुओं पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में मौलाना तौकीर रजा ने हिन्दू शादियों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने हिन्दू शादी में होने वाली आतिशबाजियों को जुल्म बताया है। इसके अलावा इस वीडियो में मौलाना तौकीर रजा सूबे की सरकार पर भी मुस्लिम युवकों में नशे की लत फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा शादियों में होने वाले खर्च को लेकर भी मौलाना ने अपनी बात रखी है।

बरेली में एक जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर हिन्दू समाज को लेकर निशाना साधा है। मौलाना ने कहा, 'आजकल शादियों में जितनी फिजूलखर्जी की जा रही है.... ये दौलत का जो मुजाहिरा किया जा रहा है.... इतने किस्म के खाने होते हैं कि एक आदमी पूरे खाने को देख तक नहीं पाता है। ये बहुत बड़ा जुल्म हम अपने साथ कर रहे हैं। शादी में आतिशबाजियां हो रही हैं ये बहुत बड़ा जुल्म हो रहा है। मुसलमान एक खास बात पर ध्यान नहीं देता है, हिन्दू समाज में आपने देखा होगा कि शुभ मुहूर्त होता है। शुभ मुहूर्त के मुताबिक वो अपने सारे काम करते हैं। ये हमारे यहां भी होता है हमारे यहां नेक साथ देख साथ का तायून किया जाता है लेकिन हमारे उलमा ने इस पर जो पाबंदी रहनी चाहिए कि नेक साथ गुजर न जाए।'


शुभ मुहूर्त को लेकर क्या बोले मौलाना तौकीर रजा?

अब पहली तारीख को शादी होनी है बारात रात को 2 बजे पहुंच रही है दूसरे दिन तारीख भी बदल गई है। ऐसे में जो शादियां ज्यादातर टूट रहीं हैं उसके पीछे ये खास वजह है कि साथ का ख्याल नहीं रखा जा रहा और शरीयत का खयाल नहीं रखा जाता, गैर शरयी मामलात और गैर शरयी तौर तरीके... इसकी वजह से सिर्फ निकाह पर तवज्जो दीजिए और निकाह के लिए लोगों को बुलाइये। खाना खाने के लिए या अपनी दौलत का मुजाहिरा करने के लिए लोगों को मत बुलाइए। सुन्नत को अगर आप सुन्नत के तरीके से नहीं करेंगे तो नुकसान तुम्हारा होगा दौलत भी तुम्हारी बर्बाद होगी और तुम्हारी बेटी की खुदा न करे... आजकल जो शादियां टूटती हैं उसके पीछे की वजह मैं यही देखता हूं।


शादियों में फिजूल खर्च पर बोले तौकीर रजा

जो लोग दौलत का मुजाहिरा अपनी बेटी की शादी में करते हैं वो अपनी गरीब बच्ची का हक मारने का काम करते हैं। चूंकि बड़ा आदमी तो रिवाज बना देता है और उसे छोटे लोग मानना शुरू कर देते हैं जो कि उनके लिए मुश्किल होता है। बड़े लोगों को ऐसे रिवाज बनाने चाहिए कि छोटे लोगों को लिए आसानी हो ऐसे रिवाज बनाएं। बेटियों के रिश्तों को आसान बनाया जाए दहेज प्रथा और इस किस्म की नुमाइशी दौलत से बचना चाहिए।

Advertisement


वेटरों के खाना परोसने पर जताई नाराजगी

खास तौर से हमारी शादियों और फंक्शंस में जो वेटर के जरिए खाना खिलाया जा रहा है वो हमारे हलाल खाने को हराम किया जा रहा है। क्योंकि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि वो वेटर कौन है क्या है किस जाति, बिरादरी या समुदाय से है? इसीलिए मैंने बड़े लोगों की शादियों में जाना छोड़ दिया और मैं आसान निकाह के लिए मुहीम चला रहा हूं और इस पर काम कर रहा हूं। हमें सबसे पहले अपना घर ठीक करना होगा तब हम समाज को ठीक कर पाएंगे। अपनी बेटियों को ठीक करो अपने बच्चों को ठीक करो।


मुस्लिम युवाओं में नशे को लेकर सरकार पर लगाए आरोप

नशा मुसलमानों में मुनज्जम तरीके से फैल रहा है और मैं बता रहा हूं कि ये काम सरकार करवा रही है कि मुस्लिम बस्तियों नशे को इतना आसान कर दो कि हर मुसलमान इसकी जद में आ जाए। मौलान तौकीर रजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। मौलाना तौकीर रजा ये पहली बार सरकार पर आरोप नहीं लगा रहे हैं इसके पहले भी वो सूबे की योगी सरकार से लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तक मुसलमानों के खिलाफ बदनीयती का आरोप लगाते आए हैं।  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'बटोगे तो कटोगे', CM योगी के बयान पर नहीं थम रहा बवाल, SP का नया...

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 21:23 IST