अपडेटेड 15 November 2025 at 18:54 IST

UP News: मऊ में दर्दनाक हादसा, डंपर चालक ने स्कूटी सवार को कुचला फिर कई मीटर तक घसीटा, तड़प-तड़पकर मौत; दर्दनाक VIDEO

यूपी के मऊ से एक खौफनाक CCTV सामने आया है, जहां डंपर चालक ने युवक को घसीट-घसीट कुचला और फिर वहां से भाग गया।

Follow : Google News Icon  

Mau road accident CCTV: यूपी के मऊ से एक हैरान और परेशान कर देने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें एक सामान लादे ट्रक ड्राइवर ने एक स्कूटी को न सिर्फ टक्कर मारी बल्कि काफी देर तक उसे सड़क पर घसीटते ले गया। ये वीडियो देख बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या यह सिर्फ हादसा था या हत्या।

सड़क पर मोड़ते हुए बाइक सवार की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर मारने के बाद भी ट्रक चालक रुका नहीं और घसीटते हुए आगे बढ़ता गया, अगर सिर्फ टक्कर के बाद ही ट्रक चालक रूक गया होता तो बाइक सवार हेलमेट पहना युवक शायद बच सकता था।

वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद सिर्फ आगे निकलकर भागना चाहता था। अगर ट्रक सिर्फ टक्कर के बाद रुक जाता तो शायद युवक की जान बच जाती, लेकिन यहां इंसानियत की सारे हदें पार हो गई, इंसान की जान ड्राइवर के लिए कोई मायने ही नहीं रखी, उतर कर देखना तो बहुत दूर की बात थी, ट्रक चालक वहां से भाग गया। ये इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है।

CCTV- ट्रक ड्राइवर युवक को कुचलता चला गया… 

एक्सीडेंट की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिस तरीके से ट्रक ड्राइवर ने युवक को कुचलकर उसकी जान ली, CCTV देखने के बाद पुलिस आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Advertisement

यूपी के मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी इलाके की ये घटना बताई जा रही है।

घटना की वीडियो देखने के बाद ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। अक्सर इस तरह के ओवरलोड और तेज रफ्तार वाले डंपर रास्ते में आम जनता की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। जिससे गंभीर खतरा बना रहता है।

Advertisement

सड़क सुरक्षा पर सवाल

यह हादसा उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का हिस्सा है। ये हादसा देखने के बाद ओवरलोड वाहनों की नियमित जांच, सड़कों पर गति सीमा का सख्त पालन और सार्वजनिक जागरूकता अभियानों की जरूरतों पर ध्यान जाता है। 

यह भी पढ़ें: AI Marriage: चौंकाने वाली खबर, महिला ने कर ली AI बॉयफ्रेंड से शादी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 15 November 2025 at 18:54 IST