अपडेटेड 4 April 2024 at 20:30 IST
मथुरा: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे युवा श्रद्धालु की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

Mathura News: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बृहस्पतिवार को दर्शन करने पहुंचे युवा श्रद्धालु की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
बांकेबिहारी मंदिर की सुरक्षा में तैनात प्रभारी निरीक्षक अशोक कौशिक ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे की है।
युवक की अचानक बिगड़ी तबीयत
उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं थी, लेकिन एक युवक को तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उसे मंदिर के बाहर स्थित सरकारी आकस्मिक चौकी पर लाया गया।
Advertisement
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
उन्होंने बताया कि वहां तैनात डॉ. यतींद्र एवं डॉ. धीरज ने प्राथमिक उपचार किया और इसके बाद उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. तन्वी दुआ ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने हृदयाघात की संभावना जताई है। लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी।
Advertisement
मृतक की उम्र 30-35 साल
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के द्वारा पंचनामे की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। लेकिन उससे पूर्व शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बतायी जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 April 2024 at 20:30 IST