sb.scorecardresearch

Published 18:45 IST, September 16th 2024

UP NEWS: आजमगढ़ में पैसों के लेन-देन के विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन के विवाद में सोमवार एक शख्स की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
death
आजमगढ़ में पैसों के लेन-देन के विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या | Image: PTI/ Representational

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन के विवाद में सोमवार एक शख्स की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा निवासी तेज सिंह (32) गाय-भैंस बेचने का काम करता था तथा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे थाना क्षेत्र के देवकली तारन के पास कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हो गया और इस दौरान उसे गोली मार दी गई।

पैसों के लेन-देन के विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल, मऊ में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मीणा ने बताया, “कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आये में हैं। पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।”

मृतक के चचेरे भाई विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तेज सिंह से कुछ लोगों से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था तथा पैसे देने के लिए उन लोगों ने उसके भाई को बुलाया गया था। विनोद ने बताया कि करीब 2.5 लाख रुपये का मामला है और दूसरे पक्ष ने चेक दिया था लेकिन चेक बाउंस हो गया था।

इसे भी पढ़ें: 100 दिनों तक हर अपमान को क्यों पीते रहे PM? गुजरात की धरती पर खोला राज

Updated 18:53 IST, September 16th 2024