Published 09:42 IST, September 25th 2024
पहले थूका फिर तंदूर में सेंकने लगा रोटी... अब बागपत के चिकन कॉर्नर से सामने आया VIDEO; बवाल मचना तय!
Baghpat Viral Video: यूपी के बागपत से एक बार फिर थूक लगाकर रोटी सेंकने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Baghpat Viral Video: खाने-पीने की चीजों में थूकने से लेकर मिलावट करने के मामलों ने इस समय देशभर में तूल पकड़ रखा है। इन घटनाओं के खिलाफ लोगों में भयंकर गुस्सा तो है ही, साथ ही कार्रवाई की मांग भी उठ रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां के चिकन कॉर्नर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटी बनाता हुआ नजर रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले रोटी बनाता है और फिर उस पर थूककर उसे तंदूर में सेंकने के लिए डाल देता है। इस वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर लोगों में उबाल है। वायरल हो रहा वीडियो बागपत जिले के टटीरी कस्बे के 'नरेश चिकन कॉर्नर' का बताया जा रहा है। यहां पर तंदूर बनाने वाला कर्मचारी थूककर रोटी बनाते हुए दिखाई दे रहा है जिसे कार में सवार कुछ युवकों ने रिकॉर्ड कर लिया है।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं वीडियो वायरल होते ही अब बागपत पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कही है। बागपत पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले भी गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर से एक जूस विक्रेता के जूस में कथित तौर पर पेशाब मिलाने का मामला सामने आया था, जहां शिकायत के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने दुकान से मानव पेशाब भी बरामद किया था। इसके अलावा मुजफ्फरनगर से नान रोटी में थूक लगाए जाने की शिकायत मिलने पर भी कार्रवाई की गई थी।
योगी सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
वहीं मंगलवार, 24 सितंबर को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने खाने-पीने की चीजों में घिनौनी हरकत करने वालों से निपटने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जूस में पेशाब और रोटी में थूक जैसे कांड पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है। सीएम योगी ने जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या कोई गंदी चीज मिलाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी चीजें स्वीकार नहीं की जाएगी। अब ऐसे रेस्टोरेंट और ढाबों जैसे खान-पान के प्रतिष्ठानों की सघन जांच की जाएगी। साथ ही यहां काम करने वाले हर कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा।
यह भी पढ़ें: UP: जूस में पेशाब जैसी घटना के बाद एक्शन में CM योगी, मिलावट पर कठोर कार्रवाई, ढाबों की जांच के आदेश
Updated 09:55 IST, September 25th 2024