अपडेटेड 14 January 2025 at 12:10 IST

CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ा कर की पूजा, राज्य के लोगों को मकर संक्रांति की दी बधाई;पहले अमृत स्नान पर दिया संदेश

मकर संक्रांति के खास मौके पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा की और गोरखनाथ बाबा को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाई।

Follow : Google News Icon  
 CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath | Image: X@myogiadityanath

आज पूरे देश में धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस खास मौके पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। CM योगी ने ब्रह्म मुहूर्त में गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाई और प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी।


मकर संक्रांति पर सूर्य देव उत्तरायण हो जाते हैं। इस साल 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश किया है, इसलिए 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है। दक्षिण भारत में इसे पोंगल के नाम से जाना जाता है। मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान हो रहा है। नागा साधु और अन्य संत हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्य तरीके से अमृत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंच रहे हैं। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति और पहले अमृत स्नान को लेकर  शुभकामनाएं दी है।
 

महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखना अविश्वसनीय-सीएम योगी

मकर संक्रांति के खास मौके पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा की और गोरखनाथ बाबा को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। उस मौके पर CM योगी ने कहा,मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व और उत्सव है। सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाते हैं। आज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन है। देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखना अविश्वसनीय है। कल लगभग 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई

बता दें कि मंकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का विशेष महत्व है और प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं यहां खिचिड़ी चढ़ाने आते हैं। सोमवार को भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। एसी मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगने की हर कामना पूरी होती है। वहीं, आज महाकुंभ का दूसरा दिन है। मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान हो रहा है।

Advertisement

 महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज

त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के पर कई अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों ने पहले जुलूस निकाला फिर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।    

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, जानिए क्यों होता है ये इतना खास?
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 January 2025 at 08:11 IST