sb.scorecardresearch

Published 19:11 IST, September 14th 2024

UP News: मेरठ में मकान गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबे 12 लोग; सीएम योगी ने लिया संज्ञान

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मेरठ में हुए हादसे का संज्ञान देते हुए राहत-बचाव में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
house collapse in Meerut
मेरठ में मकान गिरने से बड़ा हादसा | Image: Republic

UP News: मेरठ में शनिवार को एक परिवार के लिए बारिश मुसीबत बनकर बरसी। बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया, इमारत गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई। मकान के मलबे में 12 लोगों के फंसे होने की जानकारी है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। फिलहाल, स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।  

राहत टीमें इमारत का मलबा हटाकर लोगों को बचाने में जुटी में हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को भी खाली करा दिया है। ये मकान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में था। बताया जा रहा है कि मकान करीब 35 साल पुराना है और समय से मरम्मत नहीं होने के चलते जमींदोज हो गया।

मलबे में पशु दबे होने की सूचना

जानकारी के मुताबिक, जर्जर मकान लगातार हो रही बारिश के कारण ढह गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम गैस कटर की मदद से छत के सरिए को काटती हुई नजर आई। मकान के मलबे में कई पशु दबे होने की भी सूचना है।

सीएम ने लिया संज्ञान

इस हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। सीएम योगी के निर्देश पर राहत-बचाव टीमें मौके पर रवाना हुई। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को समुचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं। मौके पर कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी विपिन ताडा सहित कई अफसर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: 'माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने वाले क्या जानें मठ?' अखिलेश के बयान पर CM योगी के मंत्री का पलटवार

Updated 19:33 IST, September 14th 2024