अपडेटेड 21 July 2024 at 09:54 IST

अमरोहा में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे; रूट प्रभावित

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बड़ा हादसा सामने आया है, जहां मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए।

Follow : Google News Icon  
Train Accident
ट्रेन हादसा | Image: ANI

Train Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बड़ा हादसा सामने आया है, जहां मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिब्‍बों के ट्रैक से उतरने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ, जब मालगाड़ी के 7 डिब्बे मुरादाबाद-दिल्ली रेलखंड के अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास कल्याणपुर रेलवे क्रासिंग पर बेपटरी हो गए। मालगाड़ी के आठ कंटेनर, दो टैंकर और छह ट्राली पलट गई। हादसे के कारण अप और डाउन लाइन पर यातायात रोक दिया गया। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे अधिकारी और दुर्घटना राहत ट्रेन पहुंची।

#WATCH | Uttar Pradesh: Morning visuals of the ongoing restoration work at Amroha yard.

Around 7 coaches of a goods train derailed in Amroha yard between Ghaziabad-Moradabad section, disrupting traffic, yesterday. pic.twitter.com/DHpIw9p8eR

— ANI (@ANI) July 21, 2024

ट्रैक की हो रही मरम्मत

मुरादाबाद DRM राज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा- ‘हम दोनों लाइनों पर एक साथ काम कर रहे हैं। सबसे पहले डाउन लाइन को ठीक की जा रही है, ताकि ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सके। इसे ठीक होने में अभी 2 घंटे तक का समय लगेगा। इसके बाद अप लाइन को ठीक की जाएगी, जिसमें 6-8 घंटे तक का समय लगेगा।’

#WATCH | Uttar Pradesh | Moradabad DRM Raj Kumar Singh says, "We are working on both lines simultaneously. We will fix the Down line first to start the movement of the trains, it will take up to 2 hours and then will fix the Up line, and it will take 6-8 hours." https://t.co/MTbhCuBqxF pic.twitter.com/qrGi2S1WcI

— ANI (@ANI) July 21, 2024

बता दें कि हादसे से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। ऐसे में रातभर से क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक करने और मालगाड़ी के कंटेनर हटाने का काम चला। रविवार सुबह 7 बजे तक रेलवे लाइन से सारा सामान हटा दिया गया और पटरी ठीक करने का काम जारी है।

Advertisement

हादसे में जनहानि की खबर नहीं 

गनीमत यह रही कि रेल हादसे में जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल हादसे के सही कारणों पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: विकास दिव्यकीर्ति ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया राहुल गांधी और CM योगी कब बनेंगे प्रधानमंत्री
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 09:54 IST