अपडेटेड 31 January 2025 at 07:28 IST
Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में बाहरी वाहनों की एंट्री होगी या नहीं, जिला अधिकारी ने बताया सोशल मीडिया वायरल खबर की सच्चाई
प्रयागराज के DM ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह खबर निराधार है।
- भारत
- 3 min read

Mahakumbh Stampede Update: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद कई बड़े बदलाव किए गए हैं। वसंत पंचमी पर होने वाले अगले अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बदलाव किए हैं। इनमें VVIP पास रद्द करने और महाकुंभ नगर को नो व्हीकल जोन घोषित करना शामिल है। सोशल मीडिय पर ऐसी खबरें भी तेजी से वायरल हो रही थी कि अब प्रयागराज में दूसरे जिलों की गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है। अब जिला मजिस्ट्रेट नो-व्हीकल जोन की सही जानकारी दी है और वायरल खबर को गलत बताया है।
प्रयागराज के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, "सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह खबर पूरी तरह से निराधार है। डायवर्जन स्कीम सिर्फ मौनी अमावस्या के दिन के लिए लागू की गई थी। अब लगभग सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं और डायवर्जन स्कीम को पुलिस हटा रही है। हमने पुलिस को बैरिकेडिंग हटाने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं-DM
जिला मजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि 31 जनवरी, 1 और 4 फरवरी को किसी भी वाहन के प्रवेश पर प्रयागराज में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। सिर्फ 2 और 3 फरवरी को वसंत पंचमी के स्नान पर डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की एक बहुत ही अलग प्रक्रिया है, मेला अधिकारी और DIG सभी को इसकी जानकारी देंगे। कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
DM ने बताया डायवर्जन स्कीम हटाया गया
दरअसल, पहले यह खबर आई थी कि महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के 4 फरवरी तक मेला परिसर में कोई भी गाड़ियां नहीं चलेगी। प्रयागराज शहर में भी दूसरे जिले से आने वाले सभी 4 पहिया गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है। मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन लागू कर दिया गया है। तमाम रास्तों को वन-वे कर दिया गया है। एक रास्ते से श्रद्धालुओं की एंट्री होगी तो दूसरी रास्ते से उन्हें बाहर भेजा जाएगा। शहर के अंदर और मेला क्षेत्र में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम के वाहन चलेंगे। मगर जिला अधिकार ने ऐसी खबरों का खंडन कर दिया है।
Advertisement
कब-कब रहेगा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया है कि 4 फरवरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहने की खबर निराधार है। दरअसल मौनी अमावस्या पर उमड़ी भीड़ और भगदड़ की घटना के बाद डायवर्जन स्कीम में बदलवा किए गए थे। मगर 31 जनवरी, 1 और 4 फरवरी को किसी भी वाहन के प्रवेश पर प्रयागराज में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। वसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान पर फिर डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 07:17 IST