अपडेटेड 29 January 2025 at 08:45 IST
Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़, PM मोदी ने CM योगी से फोन पर की बात, तत्काल मदद की अपील
PM Modi: मौनी अमावस्या के दिन संगम तट पर मची भगदड़ के बाद पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली है।
- भारत
- 3 min read

PM Modi: PM Modi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास भगदड़ मच गई। इस दौरान कई श्रद्धालु घायल हो गए। इसके अलावा हादसे में कई श्रद्धालुओं के हताहत की बात भी सामने आ रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अब इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की और हालात के बारे में जानकारी ली।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया।
'बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई'
कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी अकांक्षा राणा ने भगदड़ की खबर पर कहा, 'संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं है।' उन्होंने बताया कि अभी घायलों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल पाई है।
संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ हादसा
महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि घायलों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के पास वरिष्ठ प्रशासनिक समेत पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। खबरें है कि संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हादसा हुआ है। भगदड़ में कई परिवारों के सदस्य घायल हो गए और कई बिछड़ गए हैं।
Advertisement
आज का अमृत स्नान रद्द
बता दें कि महाकुंभ में संगम स्थल पर मची भगदड़ के बाद आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। अखाड़ा परिषद ने यह फैसला लिया है। अब अखाड़े बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान करेंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने पत्रकारों से कहा, 'अखाड़ा परिषद ने आज की घटना को देखते हुए यह निर्णय किया कि आज हम सभी अखाड़े अमृत स्नान नहीं करेंगे।'
'जनहित में स्नान नहीं करने का फैसला'
महंत रवींद्र पुरी ने पत्रकारों को बताया, 'सभी संत महात्माओं के लिए सिंहासन लगा था और नागा संन्यासियों सहित सभी संत महात्मा स्नान के लिए तैयार थे। जब हमें सुनने में आया कि कोई घटना घटी है, तब हमने जनहित में यह निर्णय किया कि हम आज मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करेंगे।'
Advertisement
उन्होंने बताया, 'हमने मोबाइल में देखा कि ऐसा हादसा हुआ है। अधिकारियों से भी हमें इस बारे में पता चला। हमारे सभी अखाड़ों ने यह निर्णय किया है कि हम मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करेंगे।'
बसंत पंचमी को होगा अगला स्नान
महंत रवींद्र पुरी ने कहा, 'हमारा अगला स्नान बसंत पंचमी को होगा। आप देख रहे होंगे कि चारों दिशाओं से देश विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं। इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना बहुत बड़ी बात है। सभी साधु संतों को जनहित के लिए निर्णय लेना पड़ेगा। वहीं श्रद्धालु संयम बनाए रखें और जिन लोगों ने स्नान कर लिया है, वे अपने गंतव्यों को वापस लौटें।'
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 07:01 IST