अपडेटेड 7 January 2025 at 23:07 IST

महाकुंभ महासम्मेलन: रिपब्लिक का मंच पर लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा, कब और कहां देखें Live

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क 8 जनवरी, 2025 को एक भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' की मेजबानी करेगा। जिसमें पक्ष-विपक्ष के नेता और धर्माचार्य शामिल होंगे।

Follow : Google News Icon  
Mahakumbh Mahasammelan 2025
रिपब्लिक भारत 'महाकुंभ महासम्मेलन' कहां देखें Live | Image: Republic

Prayagraj Kumbh Mela 2025: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में जन आस्था के केंद्र और सनातन धर्म के ध्वज वाहक 13 अखाड़ों का प्रवेश जारी है। अखाड़ों का छावनी प्रवेश श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। घोड़े, ऊंटों और कारों पर पहुंच रहे साधुओं की सवारी राजसी वैभव अनुभव करा रही है।  

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोगों में जिज्ञासा है। भारत की धार्मिक परंपराओं, आस्था, विश्वास, सौहार्द और संस्कृतियों के मिलन का पर्व 'कुंभ' है। कुंभ जैसा महामेला सदियों से हमारी संस्कृतियों को एक सूत्र में बांधे हुए है। प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस महाकुंभ में सनातन धर्म में आस्था रखने वाले करीब 45 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस ऐतिहासिक महापर्व को यादगार बनाने के लिए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 8 जनवरी, दिन बुधवार को लखनऊ में भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आयोजन किया है।

रिपब्लिक भारत 'महाकुंभ महासम्मेलन'

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने कि लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी 8 जनवरी, 2025 को रिपब्लिक भारत के मंच पर 'महाकुंभ के महापर्व' पर चर्चा करेंगे। महाकुंभ की हाईटेक सुरक्षा पर चर्चा के लिए UP के DGP प्रशांत कुमार भी शामिल होंगे। जो हमें बताएंगे कि कैसे इस ऐतिहासिक आयोजन की सुरक्षा को अभेद्य बनाया गया है। इसके अलावा दिव्य और भव्य महाकुंभ पर चर्चा करने के लिए पक्ष-विपक्ष के नेता और धर्माचार्य भी शामिल हो रहे हैं।

कब और कहां देखें Live?

'महाकुंभ महासम्मेलन' का लाइव टेलीकास्ट बुधवार सुबह 9:30 बजे से रिपब्लिक भारत चैनल पर लगातार होगा। हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जहां यूजर्स को इससे जुड़ा हर अपडेट लगातार मिलता रहेगा। इसके अलावा हमारी वेबसाइट पर भी आप पल-पल की अपडेट पढ़ सकेंगे।

Advertisement

R. भारत लाइव टीवी- https://www.republicbharat.com/livetv/
R. भारत वेबसाइट- https://www.republicbharat.com
R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/@RepublicBharat
X- https://x.com/Republic_Bharat
Facebook- https://www.facebook.com/RepublicBharatHindi/
Instagram- https://www.instagram.com/republicbharat/

'महाकुंभ महासम्मेलन' की गेस्ट लिस्ट

  • कन्हैया मित्तल, गायक 
  • योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
  • स्वामी कैलाशानंद महाराज
  • प्रशांत कुमार, DGP 
  • स्वामी चिदानन्द सरस्वती, आध्यात्मिक गुरु
  • संजय प्रसाद, मुख्य सचिव 
  • स्वामी अनिरुद्धाचार्य, कथावाचक
  • स्वामी अवधेशानंद गिरि, महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा
  • अनामिका जैन अंबर, गायिका
  • सुरेश खन्ना, वित्त मंत्री, यूपी सरकार
  • आचार्य प्रमोद कृष्णम, पीठाधीश्वर, कल्कि धाम
  • महंत राजू दास, हिंदू धर्मगुरु

'महाकुंभ महासम्मेलन' को सफल बनाने के लिए कई स्पॉन्सर आगे आए हैं। 'महाकुंभ महासम्मेलन' को  UP Govt ने सहयोग दिया है और स्पेशल पार्टनर्स के रुप में JK Super Cement, Rungta Steel, Punjab National Bank Housing और Aqualite का विशेष सहयोग है। इसके अलावा  Celebration Partner की भूमिका Radico निभा रहा है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: महाकुंभ महासम्मेलन: महाकुंभ पर होगी खूब चर्चा, CM योगी समेत नामचीन हस्तियों से सजेगा रिपब्लिक का मंच

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 January 2025 at 23:07 IST