अपडेटेड 12 February 2025 at 14:53 IST
'मौनी अमावस्या के दिन एक गलती...', महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर DGP का बड़ा खुलासा, बताया अब कैसे भीड़ हो रही है कंट्रोल
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर अमृत स्नान के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे। DGP ने बताया कि इतनी भारी भीड़ को कैसे प्रशासन ने कंट्रोल किया।
- भारत
- 3 min read

माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार,12 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में पांचवें अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डूबकी लगाने प्रयागराज की धरती पर पहुंचे हैं। बुधवार सबुह 10 बजे तक करीब 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान किया है। मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की घटना के बाद सीख लेते हुए प्रशासन की ओर से माघ पूर्णिमा को लेकर खास तैयारी की गई थी। उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी।
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर अमृत स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे पहले सुबह-सुबह नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया। फिर दूसरे अखाड़ों के साधु-संतों ने संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया। बता दें कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को नियंत्रण करना प्रशासन के लिए आसान काम नहीं था। DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
47 करोड़ लोग अब तक महाकुंभ में लगा चुके हैं डुबकी
DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि अब महाकुंभ में भीड़ से निपटने के लिए 'बिल्ड बैक बेटर' तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। 'बिल्ड बैक बेटर' एक प्रबंधन तकनीक है। हमने खुद को बेहतर बनाने के लिए समुदाय की प्रतिक्रिया ली और नई तकनीकों को लागू किया। आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया है। मगर श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई है। DGP ने बताया कि अब तक लगभग 46 से 47 करोड़ लोग महाकुंभ में आ चुके हैं। मेला क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रयागराज शहर में उमड़ी भीड़ पर प्रशासन नजर बनाए हुए है।
भगदड़ की घटना पर DGP का बड़ा खुलासा
वहीं, महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ की घटना पर पहली बार DGP ने कहा कि चूक प्रशासन की तरफ से भी हुई थी। प्रशांत कुमार ने कहा, मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसका नतीजा देखने को भी मिल रहा है। आज भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे है,मगर किसी को कई परेशानी नहीं हो रही है।
Advertisement
लखनऊ में वॉर रूम से भी निगरानी
DGP प्रशांत कुमार महाकुंभ में होने वाले आखिरी अमृत स्नान को लेकर कहा कि महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है। तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। हमने लखनऊ में वॉर रूम बनाया है, हमारे 2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं, हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं। रेलवे मुख्य स्नान वाले दिन 400 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है और करीब 350 ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं।
प्रयागराज के अलावा हमारा ध्यान चित्रकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 14:53 IST