अपडेटेड 15 July 2024 at 14:31 IST
माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले की 35 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी होगी कुर्क, कौड़ी के भाव होगी नीलाम
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम की 35 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी कुर्क होने जा रही है।
- भारत
- 2 min read

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम की 35 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी कुर्क होने जा रही है। प्रयागराज कमिश्नरेट ने कुर्क कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कमिश्नरेट के फॉर्च्यूनर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और बरेली पुलिस को रिपोर्ट भी भेज दी है। बरेली पुलिस अब इसे गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क करेगी।
सद्दाम की कार को पूरामुफ्ती के हटवा में होने की बात कही गई है। इसके साथ ही वह जिन लोगों के लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल करता था, उसकी भी जांच की जाएगी। सद्दाम इस वक्त जेल में बंद है। उसके खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रापर्टी को धोखाधड़ी करके बेचने का आरोप में मुकदमा दर्ज है। बरेली पुलिस की ओर से गैंगस्टर भी लगाया गया है, जिसकी विवेचना चल रही है।
अपराध से अर्जित संपत्ति खोज रही पुलिस
सद्दाम समेत 11 लोगों पर इसी साल मार्च में बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ है। उसके गैंग में बरेली जेल के वार्डर मनोज गौड़ और शिवहरि अवस्थी भी शामिल हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से बरेली पुलिस सरगना सद्दाम व गैंग के अन्य सदस्यों की अपराध से अर्जित संपत्ति खोजने में लगी है। इसके लिए प्रयागराज पुलिस से भी बरेली पुलिस ने संपर्क किया था।
Advertisement
गुर्गों के नाम से खरीदी गई दो कारें
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराध से अर्जित संपत्ति की खोजबीन के क्रम में यह बात भी सामने आई है कि अशरफ के जेल जाने के बाद से उसके धंधों की कमान सद्दाम ने संभाल ली थी। इससे मिलने वाले रुपयों को वह ही ठिकाने लगाता था।
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पता चला है कि सद्दाम ने पूरामुफ्ती, धूमनगंज, कैंट समेत शहर के कुछ इलाकों में रहने वाले अपने बेहद करीबियों के नाम पर अशरफ के पैसों से जमीनें व महंगी गाड़ियां खरीदी हैं। इन सभी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इनके खिलाफ भी अपराध से अर्जित संपत्ति के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 14:15 IST