अपडेटेड 24 May 2025 at 12:11 IST
साधु वेश में आई महिला ने दुकानदार को थमाया खराब पंखा, खोलते ही निकला 'Made In Pakistan'; यूपी के मथुरा में मचा हड़कंप
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान यूपी के मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गोवर्धन थानाक्षेत्र के राधा कुंड चौकी के पास साधु के भेष में एक महिला पंखा लेकर आई जो खराब था।
- भारत
- 3 min read

Mathura News: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान यूपी के मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गोवर्धन थानाक्षेत्र के राधा कुंड चौकी के पास साधु के भेष में एक महिला पंखा लेकर आई जो खराब था। महिला पंखा ठीक कराने के लिए दुकानदार के पास गई। दुकानदार ने जैसे ही पंखा खोला उसके होश उड़ गए। पंखे पर साफ-साफ लिखा था Made In Pakistan। दुकानदार ने फौरन पंखे की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। फोटो वायरल होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि वह महिला साधु के कपड़ों में थी और पंखा ठीक कराने आई थी। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से महिला का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, उस पंखे की भी जांच की जा रही है कि वह कैसे और कहां से मथुरा पहुंचा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राधा कुंड क्षेत्र में कई संदिग्ध लोग रहते हैं, जिनमें बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हो सकते हैं। लोगों ने पहले भी पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जब पाकिस्तानी पंखा मिलने की बात सामने आई है, तो लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक राधाकुंड में शुभम की इलेक्ट्रानिक की दुकान है। शुभम पंखा आदि सामान की मरम्मत करते हैं। दो मई को एक साधु वेशधारी महिला छत का पंखा लेकर सही कराने आई। शुभम ने देखा तो पंखा पर जनरल फैन कंपनी और मेड इन पाकिस्तान लिखा था। पाकिस्तान लिखा देख शुभम चौंक गया और अपने मोबाइल से पंखे का फोटो ले लिया। फोटो लेने पर साधु वेशधारी ने आपत्ति जताई और फोटो लेने से मना करने लगी। इसको लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ। बाद में साधू भेषधारी महिला बिना सही कराए पंखा लेकर चला गई। धीरे-धीरे पाकिस्तानी पंखा चर्चाओं में आ गया। इसका फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो प्रशासन व पुलिस अलर्ट हो गई।
स्थानीय लोगों ने लिखा SSP को पत्र
Advertisement
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले बाद से यूपी के धार्मिक स्थलों में खुफिया एजेंसी अलर्ट हैं। बीते दिनों मथुरा के नौहझील में ईंट भट्टों से एलआईयू ने 90 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद पुलिस और एलआईयू ने ढील डाल दी। वहीं राधाकुंड में आतंक के खिलाफ लोग एकजुट हुए। इन लोगों ने साधुवेश में छिपे घुसपैठी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसएसपी के नाम पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 10:53 IST