अपडेटेड 6 January 2025 at 12:47 IST

UP:लखनऊ में 2 लाख बांग्लादेशियों ने किया घुसपैठ, खाली जगहों पर 7335 झुग्गियां बना कर रहे ये काम; मेयर ने लिया बड़ा एक्शन

नगर निगम ने टीम बनाकर खाली प्लाटों में झुग्गियों में रहने वालों का वेरिफिकेशन शुरू किया तो 7335 झुग्गियों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के ठिकानों का पता चला।

Follow : Google News Icon  
Lucknow-Mayor-Sushma-Bangladeshi
लखनऊ में 2 लाख बांग्लादेशियों ने किया घुसपैठ, खाली जगहों पर 7335 झुग्गियां बना कर रहे ये काम | Image: PTI and Facebook

लखनऊ में 2 लाख बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठी रह रहे हैं। इसका दावा लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। मीडिया को संबोधित करते हुए मेयर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि रविवार (29 दिसंबर) को नगर निगम की एक टीम जब खाली प्लाटों के सर्वे पर गई थी तो जोन सात इलाके में नगर निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। इसके बाद मेयर ने नगर निगम की टीम बनाकर शहर के खाली प्लाटों में झुग्गियां बनाकर रह रहे लोगों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया। इस दौरान कुल 7335 ऐसी झुग्गियां सामने आई हैं, जिसमें बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये रहते हैं। इसके बाद मेयर ने कहा कि अगर इन घुस पैठियों को रोका नहीं गया तो ये राजधानी लखनऊ के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे।


राजधानी लखनऊ में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के वेरीफिकेशन के लिए नगर निगम ने टीम बनाकर अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान में जो बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए पकड़ में आ रहे हैं उन्हें जल्दी प्रशासन की मदद से देश से बाहर खदेड़ा जाएगा। मेयर ने बताया कि इस सर्वे की रिपोर्ट प्रभारी मंत्री और डीएम को भेजी जाएगी। जिसके बाद इन्हें बाहर निकाला जाएगा। मेयर ने बताया कि अब से लगभग 3 दशक पहले कुछ बांग्लादेशी शरणार्थी इस शहर में आए थे आज इनकी संख्या 2 लाख के आस-पास तक पहुंच गई है। 


 झुग्गियों में रहने वाले असमिया या बांग्लादेशी?

मेयर ने बताया कि ये घुसपैठिए दिन में दिखाने के लिए साफ-सफाई करते हैं और रात को ये चोरी करते हैं। अभी कुछ ही दिन पहले लखनऊ के चिनहट में एक बैंक डकैती हुई थी इस बैंक लूट में इन घुसपैठियों के नाम सामने आए थे। ऐसे घुसपैठिए फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड बनवाकर देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि राजधानी लखनऊ के आठ जोनों में करवाए गए सर्वे में ये बात सामने आई है कि खाली प्लाटों पर 7335 से भी ज्यादा अवैध झुग्गियां हैं, जिसमें 2 लाख से भी ज्यादा लोग रह रहे हैं। इन झुग्गियों में रहने वाले खुद को असमिया बता रहे हैं इस बात की भी जांच की जा रही है। 

गलत तरीके से बने होंगे प्रमाण पत्र तो अधिकारियों पर भी होगा एक्शन

मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा अगर इन लोगों के आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी गलत दस्तावेजों या फिर झोपड़ी संख्या के आधार पर नगर निगम के कर्मचारियों या अधिकारियों ने बनाए होंगे तो उन लोगों पर भी उचित एक्शन लिया जाएगा। इन अवैध झोपड़ियों को बिजली और पानी के कनेक्शन कैसे मिले ये भी अधिकारियों को बताना होगा। वहीं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि झुग्गियों में रहने वालों के पास आईडी कैसे मिली इन्हें क्रॉस चेक करके उन दस्तावेजों की जांच करवाएंगे।
 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः VIDEO: मिर्जापुर में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में भर दी मिर्ची

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 10:51 IST