अपडेटेड 5 January 2026 at 14:30 IST
Lucknow: अंगूठी खरीदने ज्वेलरी शॉप में घुसा युवक, दुकानदार के पलक झपकते ही पूरी पेटी कर दी गायब, 10 लाख का चूना, CCTV
लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी हुई है। ग्राहक बनकर आए अज्ञात युवक ने करीब 21 अंगूठियों पर पलक झपकते ही हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई।
- भारत
- 2 min read
राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ग्राहक बनकर आए एक युवक ने शॉप से 21 सोने की अंगूठियों पर हाथ साफ कर लिया। पूरी वारदात दुकान में लगी CCTV में कैद हो गई।
ज्वेलरी शॉप मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर उसकी तलाश में जुट गई है।
घटना जानकीपुरम के 60 फीट रोड स्थित खुशी ज्वेलर्स की है। रविवार को एक युवक ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में आया और साहसी से टप्पेबाजी को अंजाम दे गया। आरोपी शॉप से करीब 10 लाख रुपये कीमत की 21 सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गया। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने
ग्राहक बनकर दुकान में आया चोर
दुकान के मालिक पुरुषोत्तम प्रसाद वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार सुबह करीब 10:20 बजे के करीब एक युवक बाइक से दुकान पर पहुंचा। वह ग्राहक बनकर अंदर आया और कुछ अंगूठियां दिखाने को कहा। दुकानदार ने सामने रखी कुछ बॉक्स निकालकर अंगूठियां दिखाईं, मगर युवक ने उन्हें पसंद नहीं आने की बात कही और अलग डिजाइन वाली अंगूठियां मांगी। इसके बाद मालिक ने दूसरा बॉक्स भी निकाला, लेकिन युवक ने उसमें रखी अंगूठियां भी पसंद नहीं कीं।
21 सोने की अंगूठियों पर किया हाथ साफ
दुकानदार कुछ और अंगूठियां के बॉक्स लाने के लिए अंदर गया। इस बीच मौका पाकर आरोपी ने काउंटर पर रखे दो अंगूठियों की बॉक्स उठाई और तेजी से दुकान से फरार हो गया। जब दुकानदार बाहर आए तो बॉक्स गायब थे। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था। चोरी गई अंगूठियों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। जिसमें आरोपी अंगूठियों पर हाथ साफ करता नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 14:30 IST