अपडेटेड 10 September 2024 at 15:01 IST

LLB स्‍टूडेंट को फंसाया, शादी की झांसा दिया फिर मदरसे में किया रेप...बदायूं के मौलबी की घिनौनी करतूत

यूपी के बदायूं में रेप का एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एलएलबी की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने मदरसे में बुलाया।

Follow : Google News Icon  
Muslim Woman
Muslim Woman | Image: Pixabay

यूपी के बदायूं में रेप का एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एलएलबी की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने मदरसे में बुलाया। फिर प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी ने छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। घटना के बाद पीड़िता ने SSP कार्यालय पहुंचकर जांच की मांग की है। SP के आदेश पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

LLB छात्रा से रेप का पूरा मामला अलापुर थाना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली LLB की छात्रा को एक मौलवी पढ़ाने के बहाने मदरसे मे बुलाता था। इसी दौरान आरोपी ने पहले तो छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया। बाद में उसके साथ कई बार रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी करने का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए है, लेकिन अब आरोपी शादी करने से मना कर रहा है।

जमायत उल्लेमा हिन्द के पदाधिकारी हैं आरोपी के भाई

आरोपी के भाई मन्नान, हन्नान, फुरकान और सुब्हान जो जमायत उल्लेमा हिन्द के पदाधिकारी हैं। पीड़िता को धमका रहे हैं और फैसला करने को पैसे का लालच दे रहे है। पीड़िता का कहना है कि इज्जत की कीमत नहीं होती इसलिए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होना ही चाहिए।

Advertisement

क्या है पुलिस का कहना

इस मामले मे पुलिस के आला अधिकारियो का कहना है कि मामला गंभीर है। थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है कि मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही करें। पीड़िता पेश हुई थी और उसने शिकायती पत्र दिया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मदरसा शिक्षक है और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन का पदाधिकारी है। उसका भाई जमात ए इस्लामी का पदाधिकारी हैं जिसने उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप किया है। प्रार्थना पत्र थाने को भेज दिया गया है।

Advertisement

हिन्दूवादी संगठन ने जताया विरोध

इस मामले पर हिन्दूवादी संगठन भी मैदान में आ गए हैं। हिन्दूवादी संगठन मामले में कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। उनका कहना है कि मदरसों में यही सब होता है। अगर आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर बारूद, पेट्रोल, सिलेंडर...आखिर कौन है जो भारत में रच रहा 'गोधरा पार्ट-2' की साजिश?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 September 2024 at 15:01 IST