sb.scorecardresearch

Published 10:38 IST, August 31st 2024

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन, चौथे दिन 22 संदिग्ध गिरफ्तार; कुल 94 आरोपी पकड़े गए

शुक्रवार को भी प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे दिन परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान 6,91,936 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
up police recruitment exam 2024
up police recruitment exam 2024 | Image: PTI

UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए कुल 5 दिनों में एग्जाम लिया जा रहा है। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का परीक्षा का आजआखिरी दिन है। शनिवार (31 अगस्त) को सुबह दस बजे और शाम तीन बजे दो पालियों में परीक्षा आयोजित हो रही है। इससे पहले चार दिन यह परीक्षा हो चुकी है।

आखिरी दिन की परीक्षा के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सख्त चेकिंग हुई और उसके बाद ही अंदर एंट्री मिलीं।

चौथे दिन कितने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

इससे पहले बीते दिन शुक्रवार को भी प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे दिन परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान 6,91,936 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

22 लोगों की हुई गिरफ्तारी

वहीं, परीक्षा में जांच के दौरान 94 संदिग्धों की पहचान की। पुलिस ने परीक्षा में सेंध लाने के प्रयासों से जुड़े मामलों में चौथे दिन 19 प्राथमिकी दर्ज कर कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया, ‘‘प्रदेश के 67 जिलों में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा शुक्रवार को चौथे दिन पूरी हुई। योगी सरकार की ओर से परीक्षा को लेकर किए गए खास इंतजामों की वजह से यह संभव हो पाया है। सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित कराने के संकल्प लिया। इसका नतीजा है कि सॉल्वर गैंग और परीक्षा माफियाओं ने इससे दूरी बना ली।

बयान के आगे बताया गया कि चौथे दिन प्रदेश में कुल 1174 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 6,91,936 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। चेकिंग के दौरान 94 संदिग्धों की पहचान की गई। परीक्षा को सही तरह से संपन्न कराने को मुस्तैद पुलिस ने सेंधमारी की कोशिश में 19 प्राथमिकी दर्ज की, जबकि 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

4 दिनों में करीब 27 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

इससे पहले 23 अगस्त को आयोजित परीक्षा में कुल 6,48,435, 24 अगस्त को 6,57,443, 25 अगस्त को 6,78,767
और 30 अगस्त 6,91,936 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

बता दें कि यह परीक्षा पूर्व में 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक आरोपों के चलते कैंसिल कर दी गई थी। इसके बाद 23 अगस्त से 31 अगस्त तक पांच दिनों के तक आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'गलत जानकारी, देरी पर पर्दा डालने के लिए...', CM ममता की PM मोदी को लिखी चिट्ठी पर केंद्र का जवाब

Updated 10:38 IST, August 31st 2024