Advertisement

अपडेटेड 2 June 2025 at 18:47 IST

UP: 4 बहुओं का गहना लेकर सास रफूचक्कर... 30 साल छोटे प्रेमी के साथ हुई फरार, पीड़ित पति ने लगाई CM से गुहार

यह मामला अब गांव के लोगों के लिए एक तरह का तमाशा बन चुका है। चौराहों, खेतों और घरों में लोग सास के प्रेम-प्रसंग और भागने के तरीके को लेकर तरह-तरह की कहानियां गढ़ रहे हैं। हर कोई इस घटना को लेकर चटखारे ले रहा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
mother-in-law-ran-away-with-boy-friend
UP: 4 बहुओं का गहना लेकर सास रफूचक्कर... 30 साल के प्रेमी के साथ हुई फरार, पीड़ित पति ने लगाई CM से गुहार | Image: Meta - AI

UP News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया है। जिले के सांकरवारा कलां गांव की एक बुजुर्ग महिला, जो चार बहुओं की सास थी, अपने से लगभग 30 साल छोटे प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। पीड़ित परिवार के अनुसार, महिला करीब 20 दिन पहले अचानक लापता हो गई थी। बाद में पता चला कि वह गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई है। यह घटना तब और भी ज्यादा चर्चा में आ गई जब परिवार ने यह आरोप लगाया कि महिला जाते-जाते घर के कीमती जेवर भी साथ ले गई है।

महिला के पति ने बताया कि उन्हें इस तरह की किसी भी संभावना का अंदेशा नहीं था और यह पूरी घटना उनके लिए एक गहरा सदमा है। गांव में लोग इस पर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं और यह मामला अब सोशल मीडिया और आसपास के क्षेत्रों में भी तेजी से फैल रहा है। यह असामान्य घटना न सिर्फ पारिवारिक संबंधों पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि ग्रामीण समाज में बदलती सोच और रिश्तों की जटिलता को भी उजागर करती है।


30 साल छोटे प्रेमी के साथ 4 बहुओं की सास फरार

ललितपुर जिले के सांकरवारा कलां गांव से जुड़ी इस अनोखी और हैरान करने वाली घटना ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। अपने से करीब 30 साल छोटे युवक के साथ फरार हुई बुजुर्ग महिला के पति का आरोप है कि वह बीते तीन हफ्तों से थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। न्याय की आस में अब उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजा है। यह मामला सिर्फ महिला के परिवार तक सीमित नहीं है। फरार युवक की पत्नी भी इस घटना से गहरे सदमे में है। उसका कहना है कि पति के इस कदम ने उसका पूरा घर उजाड़ दिया है और अब उसे समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।


पीड़ित बहुओं ने लगाई न्याय की गुहार

दोनों परिवारों के लिए यह मामला न केवल भावनात्मक और सामाजिक रूप से पीड़ादायक है, बल्कि कानूनी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है। एक ओर जहां पीड़ित पति न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है, वहीं दूसरी ओर युवक की पत्नी अपने टूटे परिवार और सामाजिक बदनामी से जूझ रही है। यह घटना बुंदेलखंड के पारंपरिक ग्रामीण समाज में बदलते रिश्तों, जिम्मेदारियों और सामाजिक मूल्यों को उजागर करती है, जो आज एक नई बहस का विषय बन गई है।  मानो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट का हिस्सा हो। वहीं, पीड़ित बहुओं का कहना है कि उनकी सास ने न केवल उनका विश्वास तोड़ा, बल्कि परिवार की इज्जत और संपत्ति दोनों पर चोट पहुंचाई है। वे अब न्याय की उम्मीद में प्रशासन के दरवाज़े खटखटा रही हैं और मांग कर रही हैं कि उन्हें उनके गहने वापस दिलवाए जाएं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।


बुजुर्ग महिला के पति ने सीएम योगी से लगाई गुहार      

यह मामला अब सिर्फ पारिवारिक कलह तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कानून और समाज दोनों के लिए चुनौती बन गया है। महिला के पति का आरोप है कि वह बीते तीन हफ्तों से पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हार कर उसने अब मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि पत्नी घर से कीमती जेवरात लेकर युवक के साथ भाग गई है और पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। इस घटनाक्रम में दर्द सिर्फ महिला के पति का ही नहीं है। फरार युवक की पत्नी भी इस स्थिति से बेहद परेशान है। उसने बताया कि पति के भाग जाने से उसका पूरा घर बिखर गया है और अब उसे समाज में शर्म और ताने झेलने पड़ रहे हैं। उसके अनुसार, यह घटना उसकी जिंदगी को पूरी तरह से उजाड़ चुकी है।

यह भी पढ़ेंः कमरे में SP नेता ने लड़की को पहले गोद में बैठाया फिर... देखें VIDEO

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 18:47 IST