अपडेटेड 12 June 2025 at 12:38 IST
UP: भाई के सुसाइड के बाद भी नहीं मानी बहन, जीजा संग जारी रखा 'गंदा रिश्ता', भागकर की शादी तो गांव वालों ने दी ऐसी सजा; VIDEO Viral
Jija Sali Viral Video: लखीमपुर में शादी के बाद जीजा-साली को जूते की माला पहनाकर पीटा गया और गांव में घुमाया गया। आहत होकर उन्होंने सुसाइड की कोशिश की, लेकिन बचा लिए गए। उनकी बेइज्जती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
- भारत
- 4 min read
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में जीजा-साली के प्रेम प्रसंग ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार, एक युवक का अपनी साली के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। यह रिश्ता करीब एक साल से चल रहा था, लेकिन जब इसकी भनक परिवारवालों को लगी तो उन्होंने इस पर कड़ा ऐतराज जताया। परिवार ने सामाजिक मर्यादाओं और रिश्तों की गरिमा का हवाला देकर दोनों को अलग करने की भरपूर कोशिश की, मगर दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। इस रिश्ते को लेकर परिवार पर काफी सामाजिक दबाव पड़ा, जिससे लड़की के भाई ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
इसके बावजूद भी जीजा और साली अपने फैसले पर कायम रहे और एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। जब वे शादी के बाद गांव लौटे तो ग्रामीणों ने इस विवाह को स्वीकार नहीं किया। गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, जिससे उन्हें सार्वजनिक अपमान का सामना करना पड़ा। इस सार्वजनिक अपमान से आहत होकर जीजा-साली, जिन्होंने अब शादी कर ली थी आत्महत्या की कोशिश की और पास के एक कूएं में छलांग लगा दी। हालांकि गांव वालों ने उन दोनों को कूएं से सुरक्षित निकाल लिया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है हालांकि रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये है पूरा मामला
यह मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मझगई थाना क्षेत्र स्थित गद्दीपुरवा गांव का है, जहां एक प्रेम विवाह के बाद सामाजिक दबाव और अपमान ने एक नवविवाहित जोड़े को मौत के मुहाने तक पहुंचा दिया। सूत्रों के अनुसार, गांव की एक युवती का अपने ही जीजा से प्रेम संबंध था। तमाम विरोधों के बावजूद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। लेकिन जब शादी के बाद दोनों गांव लौटे, तो हालात बेहद बिगड़ गए। परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने मिलकर पहले उन्हें जमकर पीटा और गालियां दीं। इसके बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस बर्बर व्यवहार और सामाजिक अपमान से आहत होकर जीजा-साली ने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया। उन्होंने गांव के ही एक कुएं में छलांग लगा दी।
गांव के प्रधान ने दिखाई समझदारी
जिले के मझगई थाना क्षेत्र के गद्दीपुरवा गांव में जीजा और साली के प्रेम विवाह ने एक गंभीर सामाजिक विवाद को जन्म दे दिया। पारंपरिक रिश्तों की सीमाओं को तोड़ने पर परिवार और गांव के लोगों ने मिलकर दोनों को सजा देने की ठान ली थी। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। परिवार को जब इसकी भनक लगी, तो विरोध शुरू हो गया। इस रिश्ते को लेकर परिवार में पहले से ही तनाव था, और कुछ दिन पहले साली के भाई ने कथित रूप से बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। इस घटना ने घरवालों को गहरे आक्रोश में डाल दिया। जब जीजा और साली ने मंदिर में शादी कर ली और गांव लौटे, तो यह गुस्सा हिंसा में तब्दील हो गया।
Advertisement
गांववालों ने परिजनों के साथ मिलकर सजा देने का किया फैसला
ग्रामीणों और परिजनों ने मिलकर दोनों को सजा देने का फैसला किया। भीड़ ने उन्हें पीटा, गालियां दीं और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। यह पूरा घटनाक्रम बेहद अपमानजनक था। हालांकि, जैसे ही यह मामला गांव के प्रधान के संज्ञान में आया, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए भीड़ को शांत किया और जीजा-साली को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे कोई बड़ी अनहोनी टल गई। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और यह देख रही है कि किस-किस की इसमें भूमिका थी।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 12:38 IST