अपडेटेड 22 December 2025 at 13:38 IST

UP: देवर से थे विधवा भाभी के अवैध रिश्‍ते, गन्ने के खेत में बुलाया और फिर...26 दिन बाद मिले कंकाल से मचा हड़कंप, हत्याकांड का ऐसे खुला राज

यूपी के कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 26 दिनों से लापता महिला सुनैना की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
kushinagar news widow bhabhi killed by devar over illicit relationship police arrested
UP: देवर से थे विधवा भाभी के अवैध रिश्‍ते, गन्ने के खेत में बुलाया और फिर...26 दिन बाद मिले कंकाल से मचा हड़कंप, हत्याकांड का ऐसे खुला राज | Image: Republic/Pixabay

यूपी के कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 26 दिनों से लापता महिला सुनैना की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया गया था। मामले में आरोपी देवर बसंत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में साफ हुआ कि अवैध संबंध, सामाजिक बदनामी का डर और शक इस जघन्य अपराध की मुख्य वजह बने।

जानकारी के मुताबिक सुनैना के पति की करीब दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी सुनैना पर आ गई। वह मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। इसी दौरान देवर बसंत का उसके घर आना-जाना बढ़ गया। समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह संबंध अवैध रिश्ते में बदल गया।

भाभी की चरित्र पर करता था शक

कुछ समय बाद गांव में दोनों के संबंधों को लेकर चर्चा होने लगी। लोगों की नजरें उन पर टिक गईं। बसंत को यह डर सताने लगा कि अगर यह रिश्ता उजागर हुआ तो उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी। इसी आशंका के चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा। घटना के दिन बसंत ने सुनैना को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। 

गन्ने के खेत में बातचीत के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। सुनैना द्वारा रिश्ते को खत्म करने और सच्चाई सामने लाने की बात कहे जाने पर बसंत आपा खो बैठा। गुस्से और डर में उसने सुनैना का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में दबा दिया।

Advertisement

26 दिन बाद कंकाल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

महिला के घर न लौटने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। 26 दिन बाद गन्ने के खेत से कंकाल मिलने पर मामला हत्या में बदल गया। कॉल डिटेल, साक्ष्यों और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। सख्त पूछताछ में बसंत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने क्या कहा?

Advertisement

एडीशनल एसपी कुशीनगर सिद्धार्थ वर्मा व थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर कंकाल बरामद किया गया है और फोरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्य सुरक्षित किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

(कुशीनगर से पीके विश्वकर्मा का रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- 'सबकुछ छिन गया था, ऐसा लगा जैसे...' वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल वाली हार पर रोहित शर्मा का छलका दर्द; संन्‍यास पर तोड़ी चुप्‍पी, किए कई खुलासे

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 13:38 IST