अपडेटेड 24 July 2025 at 21:00 IST
UP: शमशाद ने बचपन और भरोसा दोनों रौंद डाला, नाबालिग हिंदू लड़की को प्यार में फंसा बना दिया नरगिस, केरल तक ले जाकर कई बार किया रेप
यूपी के कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के साथ रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
- भारत
- 2 min read

यूपी के कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के साथ रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक 14 वर्षीय हिंदू नाबालिग को उसी क्षेत्र के शमशाद उर्फ मुन्ना नामक युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा उसे नरगिस खातून बना दिया। बचपन और भरोसे को रौंदने वाला यह मामला तब सामने आया जब बच्ची के पिता ने 12 जुलाई 2025 को थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
FIR दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए और थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की। शमशाद ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश से सैकड़ों किलोमीटर दूर, केरल राज्य के समीप आंध्र प्रदेश बॉर्डर तक ले गया। वहां उसने बच्ची का धर्म परिवर्तन करा कर उसका नाम नरगिस खातून रख दिया और इसी फर्जी नाम से उसका आधार कार्ड भी बनवाया। पूछताछ में आरोपी ने कई बार दुष्कर्म की बात भी कबूली है।
पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा, फर्जी दस्तावेज बरामद
नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और संपर्क सूत्रों के आधार पर आरोपी को पडरौना बुलाकर धर दबोचा। पूछताछ के बाद पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। फर्जी आधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। बच्ची अभी मेडिकल और काउंसलिंग के लिए सरकारी देखरेख में है।
Advertisement
एसपी बोले-लव जिहाद पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा, "लव जिहाद जैसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है, और पीड़िता को हर संभव संरक्षण दिया जा रहा है।"
Advertisement
गिरफ्तार अभियुक्त
नाम: शमशाद उर्फ मुन्ना
पिता: साबिर
निवासी: ग्राम पिपरा बाजार, थाना नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर
आपको बता दें कि यह मामला पूरे जिले में चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है। मासूम बच्चियों को बहलाकर उनकी पहचान, आस्था और अस्मिता से खिलवाड़ आखिर कब तक चलता रहेगा?
पीके विश्वकर्मा का रिपोर्ट
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 21:00 IST