अपडेटेड 14 August 2025 at 23:46 IST
पथरी का ऑपरेशन और किडनी गायब... कुशीनगर के अस्पताल में इंसानियत का 'ऑपरेशन'; मेडिकल कांड से हिला यूपी
उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले के एक खौफनाक मेडिकल कांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा के न्यू लाइफ केयर अस्पताल में पथरी के नाम पर एक मरीज की किडनी निकाल ली गई।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले के एक खौफनाक मेडिकल कांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा के न्यू लाइफ केयर अस्पताल में पथरी के नाम पर एक मरीज की किडनी निकाल ली गई। सफेद कोट में लिपटे संचालकों ने इंसानियत, मेडिकल एथिक्स और कानून तीनों की बेरहमी से हत्या कर दी।
रामपुर खुद गांव के उपाध्याय टोला निवासी 35 वर्षीय अलाउद्दीन 14 अप्रैल को पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद ने दावा किया कि उनकी बाईं किडनी में 17 एमएम की पथरी है और तुरंत ऑपरेशन जरूरी है। बिना किसी विशेषज्ञ सर्जन के दोनों ने खुद ही ऑपरेशन कर डाला।
बिगड़ी हालत, लखनऊ में खुला राज
ऑपरेशन के बाद अलाउद्दीन की तबीयत बिगड़ने लगी। पेशाब में खून, कमजोरी और असहनीय दर्द। कुछ दिन बाद परिजनों ने उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया। 25 मई को कराए गए अल्ट्रासाउंड में खुलासा हुआ कि बाईं किडनी पूरी तरह गायब थी। डॉक्टरों ने साफ बताया कि पथरी की जगह किडनी ही निकाल दी गई है।
Advertisement
एसपी के आदेश पर केस दर्ज
इलाज के बाद ठीक होने पर अलाउद्दीन ने सोमवार को एसपी संतोष कुमार मिश्र से मिलकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के निर्देश पर सीओ खड्डा बसंत कुमार सिंह और थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। मंगलवार रात दोनों संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने कहा—“दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
इलाके में गुस्सा, स्वास्थ्य विभाग पर सवाल
घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है। लोग पूछ रहे हैं। बिना योग्य डॉक्टर और मेडिकल सुविधा के ऑपरेशन कैसे हुआ और विभाग को भनक क्यों नहीं लगी? प्रभारी सीएमओ डॉ. बृजमोहन ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। यह किडनी कांड समाज के भरोसे की हत्या है और अब सबकी नजरें पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- किश्तवाड़, कहर और किस्मत...इस बच्चे की न मां का पता न पिता का, हादसे के बाद रो रहा ये मासूम, क्या पहचानते हैं आप?
(कुशीनगर से पीके विश्वकर्मा का रिपोर्ट)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 23:46 IST