अपडेटेड 27 July 2025 at 21:01 IST

UP: AK-47 गैंग के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, गिरफ्तार होते ही आर्यन ने बता दिया पूरा सच

यूपी के कुशीनगर के जिले के पडरौना कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यापारी के पास AK-47 गैंग के नाम से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला धमकी भरा मैसेज आया।

Follow : Google News Icon  
kushinagar ak 47 gang demanded ransom of rs 5 crore
UP: AK-47 गैंग के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, गिरफ्तार होते ही आर्यन ने बता दिया पूरा सच | Image: Republic

यूपी के कुशीनगर के जिले के पडरौना कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यापारी के पास AK-47 गैंग के नाम से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज में लिखा गया था की पैसा नहीं दिया तो मौत तय है। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देशन में तुरंत कई पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया। कोतवाली पडरौना, थाना नेबुआ नौरंगिया, स्वाट, साइबर और सर्विलांस यूनिट की संयुक्त कार्रवाई के बाद कुछ ही घंटों में आरोपी को दबोच लिया गया।

गिरफ्तार युवक आर्यन उपाध्याय पुत्र ध्रुप नारायण उपाध्याय, निवासी सरपतही बुजुर्ग (थाना नेबुआ नौरंगिया) है। पूछताछ में उसने चौंकाने वाली बात कबूल की। उसने कहा की "AK-47 गैंग जैसा कुछ नहीं। यह सब मैंने व्यापारी को डराने और पैसे ऐंठने के लिए किया था।" आर्यन ने ये भी स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उसने वरिष्ठ पत्रकार प्रभंस विश्वकर्मा उर्फ राजन को 71-71 लाल गैंग की खबर चलाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उसने फेसबुक पर सार्वजनिक तौर पर पत्रकार को धमकाते हुए लिखा था की तू अब मरेगा, तुझे गोली मारेंगे।

बरामदगी और केस विवरण

पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं..

Advertisement

1. 419/2025, धारा 308(2), 351(3) BNS, थाना को0 पडरौना

2. 283/2025, धारा 351(2) BNS व 67 IT एक्ट, थाना नेबुआ नौरंगिया

Advertisement

कुछ दिनों पहले हुआ था 71-71 लाला गैंग का भंडाफोड़

कुछ दिनों पहले कुशीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय 71-71 लाला गैंग का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। यह कार्रवाई हाटा इलाके में एक नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले की जांच के दौरान हुई थी। गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर लोगों को धमकाते थे। पुलिस ने आरोपियों से तीन अवैध तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन और 260 रुपये नकद बरामद किए थे।

पीके विश्वकर्मा का रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- 100 हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण, 2 यूट्यूबर मास्‍टरमाइंड...भारत में तैयार हो रही थी ISI की लेडी ब्रिगेड; PAK की बड़ी साजिश बेनकाब

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 21:01 IST