अपडेटेड 15 July 2024 at 20:52 IST
Kunda: बाहुबली राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट क्यों होते हैं? एक बंदर की मौत से जुड़ी है पूरी कहानी
आज हम आपको इसके पीछे की वो कहानी बताते हैं जिसकी वजह से बाहुबली नेता राजा भैया के पिता को हर साल मुहर्रम के दिन नजरबंद रहना पड़ता है।
- भारत
- 3 min read

भदरी रियासत के कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को यूपी पुलिस ने उनकी ही हवेली में नजरबंद कर दिया है। अब वो बुधवार (मुहर्रम खत्म होने ) तक नजरबंद रहेंगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ ये पिछले एक दशक से भी अधिक समय से होता आ रहा है। जब मुहर्रम का त्योहार आता है तो उदय प्रताप सिंह को पुलिस हाउस अरेस्ट कर लेती है। आइए आज हम आपको इसके पीछे की वो कहानी बताते हैं जिसकी वजह से बाहुबली नेता राजा भैया के पिता को हर साल नजरबंद रहना पड़ता है।
साल 2012 में प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील के अंतर्गत आने वाले शेखपुर गांव में ऐसे ही मुहर्रम के दिन ताजिए का जुलूस निकाला जा रहा था तभी जुलूस में से किसी ने सड़क पर आए एक बंदर को गोली मार दी थी। इस घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने उस बंदर की याद में उसी जगह पर एक हनुमान मंदिर बनवा दिया। इस मंदिर में उदय प्रताप सिंह हर साल उसी बरखी पर भंडारा करवाया करते हैं। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन राजा उदय प्रताप सिंह ही किया करते थे। ये भंडारा मुहर्रम के दिन ही होता था।
साल 2016 से प्रशासन ने नजरबंद करना शुरू किया
साल 2016 में अचानक से जिला प्रशासन ने हनुमान मंदिर पर आयोजित होने वाले भंडारे को इजाजत नहीं दी, जिसके बाद राजा उदय प्रताप सिंह के समर्थकों ने इसका विरोध किया। ये मामला कोर्ट पहुंचा और डीएम को अपने विवेक पर इस मामले में निर्णय लेने का निर्देश दिया गया। इसके बाद डीएम ने उन्हें हाउस अरेस्ट करवा दिया। बस तभी से हर साल मनाए जाने वाले मुहर्रम के दिन ताजिए के जुलूस निकाले जाने से पहले राजा उदय प्रताप सिंह को प्रशासन उनके घर में ही नजरबंद कर देता है।
प्रशासन ने हिन्दुओं का बहुत सालो से चलता आ रहा भंडारा शेखपुर में नई प्रथा बताकर बंद करा दिया किंतु मझिलगांव में सड़क के आर पार मुसलमानों के नये सिरे से गेट लगाने पर रोक नहीं लगा रहे हैं । उसके नीचे से हिन्दुओं को भी जाना पड़ता हैं ।
— Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) July 14, 2024
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
उदय प्रताप सिंह ने प्रशासन द्वारा खुद को नजरबंद किए जाने के बाद सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, 'प्रशासन ने हिन्दुओं का बहुत सालों से चलता आ रहा भंडारा शेखपुर में नई प्रथा बताकर बंद करा दिया किंतु मझिलगांव में सड़क के आर-पार मुसलमानों के नये सिरे से गेट लगाने पर रोक नहीं लगा रहे हैं। उसके नीचे से हिन्दुओं को भी जाना पड़ता हैं।' वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'इसका समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है जो मुसलामानों का विरोध करे उसको हाउस अरेस्ट कर लो जैसे कि हमको सुबह से किये हुए हैं।'
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 20:52 IST