अपडेटेड 20 August 2024 at 13:40 IST

'मुलायम सिंह ने नहीं सोचा होगा, बेटा दरबारी बन जाएगा गांधी परिवार का'...अखिलेश पर मौर्य का पलटवार

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका बेटा अखिलेश यादव दरबारी गांधी परिवार का बन जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Keshav Prasad Maurya and Akhilesh Yadav
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को जवाब दिया। | Image: Facebook

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग रुक नहीं रही है। अखिलेश यादव ने बीते दिन डिप्टी सीएम को लेकर टिप्पणी की थी और उन्हें दरबारी चारण बताया था। इसके अगले दिन केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका बेटा अखिलेश यादव दरबारी गांधी परिवार का बन जाएगा।

अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच वार-पलटवार का दौर कई दिनों से चल रहा है। दोनों नेता एक-दूसरे पर नाम लेकर जबरदस्त तरीके से हमले बोल रहे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने फिर से टिप्पणी की थी तो उसके बाद केशव प्रसाद मौर्य का जवाब भी आया है।

अखिलेश यादव पर मौर्य का निशाना

केशव प्रसाद मौर्य ने 'X' पर लिखे गए पोस्ट में कहा, 'धरती पुत्र दिवंगत नेता मुलायम सिंह ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका पुत्र अखिलेश यादव दरबारी बन जाएगा गांधी परिवार का। इससे उनका समाज भी आहत है कि नेताजी का बेटा किसी और की चाकरी करे।'

अखिलेश ने बताया था दरबारी चारण

इसके पहले अखिलेश यादव ने टिप्पणी की थी कि, "कोई 'उप'  (उप-मुख्यमंत्री) डबल हार के 'उपहार' के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बांट रहे हैं। अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो 'उप मुख्यमंत्री' की क्या जरूरत पड़ती। इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं। और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है। अगर उप सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे, परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे 'उप' (केशव प्रसाद मौर्य) या रहेंगे 'चुप'?"

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल पर चढ़ी शिवभक्ति, किया जलाभिषेक

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 13:40 IST