अपडेटेड 15 October 2025 at 09:53 IST

कानपुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट प्रभावित; 2 घंटे लेट चल रही ये 7 ट्रेनें

कानपुर में मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई जिसके बाद लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिससे रेल रूट प्रभावित है।

Follow : Google News Icon  
मालगाड़ी बेपटरी
मालगाड़ी बेपटरी | Image: File Photo/ Representative Image

Kanpur Rail Deraile: कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टली। घटना की जानकारी लगने पर रेलवे के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मालगाड़ी के बोगी के कुछ पहिए बेपटरी हो गए। मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारी मरम्मत का कार्य करने में जुटे हैं।

मालगाड़ी की बोगी के कुछ पहिये बेपटरी होने से कई ट्रेनों का आवागमन बाधित है। श्रमशक्ति एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेनें लगभग 2 घंटे लेट चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही मरम्मत कार्य को पूरा कर लाइन पर ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

जब पटरी से उतरा बोगी का पहिया

घटना मंगलवार रात करीब 11 बजकर 28 मिनट की है, जब पनकी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा मुख्य रूट पर एक मालगाड़ी के इंजन के ठीक बाद की बोगी के पहिए पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित कर लिया, जिससे पूरी मालगाड़ी के पलटने या बाकी गाड़ियों से टकराने की स्थिति बनने से बच गई।

क्षतिग्रस्त बोगी को पटरी पर चढ़ाने की कोशिश

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रेल की पटरी पर कोई बाधा या तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन विस्तृत जांच जारी है। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें डिविजनल रेल मैनेजर और इंजीनियरिंग टीम शामिल थी वह सभी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने क्रेन और उपकरणों की मदद से क्षतिग्रस्त बोगी को पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया।

Advertisement

मरम्मत के बाद सभी ट्रेनें सामान्य गति से चलने लगेगी। रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों को वैकल्पिक रूटों से डायवर्ट करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण अधिकांश गाड़ियां पनकी और आसपास के स्टेशनों पर रुकी रहीं। 

यह भी पढ़ें: Rashtra Sarvopari Sammelan 2025 का थोड़ी देर में आगाज, यहां देखें LIVE?

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 07:24 IST