अपडेटेड 5 November 2024 at 17:43 IST

डायरेक्टर इश्तियाक ने नर्स को पहले कमरे में खींचा, फिर किया रेप; कानपुर में कोलकाता रेप जैसा मामला

पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में अस्पताल में मौजूद स्टाफ को बताया। मामला पुलिस में दर्ज करवाए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Ishtiyaq-Arrested-in-Rape-Case- AI-genereted-Image
डायरेक्टर इश्तियाक ने नर्स को पहले कमरे में खींचा, फिर किया रेप; कानपुर में कोलकाता रेप जैसा मामला | Image: AI

Kanpur Crime News:अभी कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप के बाद बर्बरतापूर्ण हत्या का मामला थमा भी नहीं था कि एक और ठीक वैसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में सामने आया है। यहां पर एक प्राइवेट अस्पताल चलाने वाले इश्तियाक नाम के शख्स ने अपनी ही अस्पताल की एक नर्स के साथ रेप कर दिया। आरोपी इश्तिकयाक ने बहुत ही चालाकी से पहले नर्स को अपने कमरे में घसीट लिया फिर कमरा लॉक करके उसके साथ रेप किया। इस दौरान जब पीड़ित नर्स ने शोर मचाना चाहा तो आरोपी ने उसके मूंह में कपड़ा ठूस दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित नर्स को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।


इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में अस्पताल में मौजूद स्टाफ को बताया। मामला पुलिस में दर्ज करवाए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया सोर्सेज के मुताबिक ये मामला कानपुर के कल्याणपुर इलाके का है। जहां इश्तियाक नाम के एक नर्सिंगहोम संचालक नर्स को पार्टी के बहाने देर रात तक रोक कर रखा। जब पार्टी खत्म हुई तो सभी लोग अपने घरों के लिए निकल गए लेकिन जैसे ही नर्स ने जाने के लिए बैग उठाया आरोपी उसे अपने कमरे में खींच कर ले गया। आरोपी ने नर्स को कमरे के भीतर घसीट कर कमरे को लॉक कर दिया और नर्स के साथ रातभर हैवानियत की।


नर्स पर पहले से थी इश्तियाक की बुरी नजर

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय दलित युवती ने नर्सिंग का कोर्स किया था। कुछ समय पहले ही उसने कल्याणपुर इलाके के इस अस्पताल में नर्स के पद पर ज्वाइन किया था। अस्पताल संचालक इश्तियाक की पहले दिन से ही उस युवती पर गंदी नजर थी। अभी उसे इस अस्पताल में आए हुए महज ढाई महीने ही हुए थे कि इस दौरान आरोपी इश्तियाक उसे कई बार गंदे इशारे कर चुका था। इश्तियाक ने इसके पहले भी कई बार इस युवती को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की थी लेकिन वो हर बार असफल रहा। आरोपी इश्तियाक किसी ने किसी बहाने पीड़ित दलित नर्स से छेड़छाड़ किया करता था। 


आरोपी इश्तियाक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़ित नर्स ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ से बात-चीत करने के बाद आरोपी अस्पताल संचालक इश्तियाक के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद कानपुर पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को दलित नर्स से रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले को अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। जब नर्स के साथ रेप हुआ तब अस्पताल में और कितने लोग मौजूद थे? क्या नर्स अस्पताल में उस समय अकेली ही थी। अगर अस्पताल में और लोग थे तो वो कहां थे? पुलिस ऐसे ही कई एंगल से छानबीन में जुट गई है। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंःसुनसान जगह पर भांजी को ले जाकर किया गंदा काम, फिर बेरहमी से मार डाला

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 5 November 2024 at 17:43 IST