अपडेटेड 2 November 2025 at 17:10 IST

मोहब्बत की अनोखी मिसाल! पत्नी को गिफ्ट दिलाने बोरे में सिक्के लेकर पहुंचा पानवाला; बिना गिने सुनार ने दे दिया सोने की चेन

Kanpur Viral Story: कानपुर के महेश ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे एक पान वाले ग्राहक के सच्चे प्यार की कहानी वायरल हो रही है। उन्होंने 20-20 रुपये के सिक्कों को इकट्ठा करके अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन बनावाई।

Follow : Google News Icon  
Kanpur Viral Story
Kanpur Viral Story | Image: Republic

Kanpur Viral Story: कानपुर के एक पान दुकानदार ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए उसने 1 लाख रुपये के सिक्के इकट्ठे कर उनकी सोने की चेन बनवाई। अब यह कहानी पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी के कुछ समय बाद जब पत्नी ने मजाक में खास उपहार मांगा, तो अभिषेक ने ठान लिया कि वो ऐसा तोहफा देगा जो हमेशा याद रखा जाएगा।

हर दिन बचाए 20-20 रुपये के सिक्के

अभिषेक, पान की दुकान चलाते हैं उन्होंने अपनी रोज की दुकान की कमाई से 20-20 रुपये के सिक्के बचाना शुरू किया। धीरे-धीरे उसने 5,290 सिक्के यानी 1,05,800 रुपये इकट्ठे कर लिए। जब रकम पूरी हो गई, तो शनिवार को वह महेश ज्वैलर्स की दुकान पर सिक्कों से भरा झोला लेकर पहुंचे।

ज्वैलर्स भी रह गए दंग

दुकान पर जब अभिषेक ने सिक्कों से भरा थैला काउंटर पर रखा, तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। उसने मुस्कुराते हुए कहा, 'इन सिक्कों से अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन बनवानी है।' दुकानदार महेश वर्मा ने अभिषेक के सिक्कों को रख लिया और उन्हें कई डिजाइन की चेन दिखाने लगे। फिर उसने अपनी पसंद की डिजाइन का ऑर्डर दे दिया। सोने की चेन की कीमत करीब 1.20 लाख रुपये बताया गया, जिसके लिए फिलहाल अभिषेक को अभी करीब 15 हजार रुपये और देने होंगे। उसकी पत्नी बेटी के साथ मायके में है, और अभिषेक का कहना है कि जब वह वापिस लौटेंगी, तो चेन मेरे प्यार की निशानी बनेगी।

कानपुर बना चर्चा का विषय

अभिषेक की कहानी अब पूरे कानपुर में लोगों के बीच फैल गई है। एक साधारण पान दुकानदार ने अपने प्यार को जिस अनोखे अंदाज में जताया, वह सभी को भावुक कर रहा है। वहीं ज्वैलर्स के मालिक का कहना है कि अभिषेक की लगन और सच्चे प्यार ने सभी का दिल जीत लिया है। आज के समय में ऐसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Laughter Chefs Season 3 Promo: शो में होगा तगड़ा कॉमेडी बैटल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 17:10 IST