अपडेटेड 20 January 2026 at 14:40 IST

खलनायक फिल्‍म का गाना, राजकुमार का डायलॉग और फुल भौकाल... कानपुर पुलिस ने वांटेड क्रिमिनल को दे रखी सुरक्षा, गनर के साथ खूब बना रहा रील

कानपुर पुलिस की करतूत एक बार फिर सुर्खियों में है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि कानपुर पुलिस ने एक वांटेड क्रिमिनल को सुरक्षा दे रखी है। वो बाकायदा गनर लेकर चलता है और रील बनाकर भौकाल दिखाता है।

Follow : Google News Icon  
kanpur news bjp leader and wanted criminal aqeel khan arrest warrant issue police give security make reels
खलनायक फिल्‍म का गाना, राजकुमार का डायलॉग और फुल भौकाल..कानपुर पुलिस ने वांटेड क्रिमिनल को दे रखी सुरक्षा, गनर के साथ खूब बना रहा रील | Image: Facebook

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

कानपुर पुलिस की करतूत एक बार फिर सुर्खियों में है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि कानपुर पुलिस ने एक वांटेड क्रिमिनल को सुरक्षा दे रखी है। वो बाकायदा गनर लेकर चलता है और रील बनाकर भौकाल दिखाता है। वांछित अपराधी का नाम अकील अहमद है। उसपर कानपुर शहर में अलग-अलग स्थान पर कई मुकदमे दर्ज हैं। कई मामलों में उसके घर की कुर्की तक हो चुकी है।

ऐसे में कानपुर न्यायालय ने अपने एक नए आदेश में आरोपी अकील अहमद के खिलाफ वारंट जारी करते हुए पुलिस को आदेश दिया कि उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाए। हैरान करने वाली बात है कि पहले तो सेंट्रल जोन की पुलिस आरोपी को उसके घर पकड़ने गई और जीप में बैठा कर थाने ले गई, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे छोड़ दिया गया।

वांछित अपराधी को पुलिस सुरक्षा क्यों?

अकील अहमद की सोशल मीडिया अकाउंट में तमाम ऐसी रेल डाली गई है जिसमें वह पुलिस सुरक्षा को दिखाते हुए लोगों से मिल रहा है गाड़ी में घूम रहा है। जमकर भौकाल दिखा रहा है। लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल है जो कानपुर पुलिस की कार्यशैली को घेरे में खड़ा करता है कि कैसे एक वांछित अपराधी को लंबे समय से पुलिस सुरक्षा मिली है।

Advertisement

इस घटना पर एडिशनल डीसीपी LIU ने बताया कि आरोपी को पहले से सुरक्षा मिली हुई थी लेकिन तीन माह पहले कमिश्नर के आदेश पर सुरक्षा हटा ली गई। आरोपी एक बड़े केस में गवाह है, और विटनेस प्रोटक्शन स्कीम के अंदर उसे यह सुरक्षा दी गई थी, मामला संज्ञान में आते ही एक बार फिर से सुरक्षा हटा ली गई है।

अकील अहमद पर दर्ज हैं ये मुकदमें

Advertisement

उपरोक्त अकील अहमद ख़ान का आपराधिक इतिहास निम्नलिखित है-

मु०अ०सं० 16/2020, धारा 500, 504, 506 IPC एवं 66 आईटी एक्ट, थाना कर्नलगंज, कानपुर नगर
मु०अ०सं० 135/1998, धारा 384, 427, 323, 504 IPC, थाना अनवरगंज, कानपुर नगर
मु०अ०सं० 107/1998, धारा 384, 427, 323, 504 IPC, थाना अनवरगंज, कानपुर नगर
मु०अ०सं० 164/2020, धारा 420, 467, 468, 471 IPC, थाना स्वरूप नगर, कानपुर नगर

इसे भी पढ़ें- मोबाइल टॉर्च जला चिल्लाता रहा बचाओ-बचाओ...नोएडा में 'लापरवाही के गड्ढे' में गिर इंजीनियर की मौत; दिल चीर देगा पापा से कहे उसके आखिरी शब्द
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 08:47 IST