अपडेटेड 17 January 2026 at 18:16 IST
इश्क, बेवफाई और कत्ल… दो लड़कों संग पत्नी को बिस्तर में देख बौखलाया पति; गला घोंटकर मार डाला; 4 महीने पहले ही किया था लव मैरिज
Kanpur Murder Case: कानपुर में पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा और रोते हुए इंस्पेक्टर से बोला- साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोट दिया। उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है।
- भारत
- 4 min read
कानपुर से गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट
Kanpur Murder Case: कानपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के महाराजपुर थाना क्षेत्र के न्यू हाईटेक सिटी में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी मार डाला। यहीं नहीं, इसके बाद वह थाने पहुंचा और रोते हुए इंस्पेक्टर से बोला- साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोट दिया। उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है। गौरतलब है, 4 महीने पहले हीं दोनों ने लव-मैरिज किया था।
हत्या के बाद थाने जाकर किया सरेंडर
आरोपी सचिन भदौरिया (22) ने पुलिस को बताया कि वारदात के 4 घंटे तक वह इधर-उधर भटकता रहा। भागने की भी कोशिश की, लेकिन बाद में उसने सरेंडर करने का फैसला किया। फिर खुद हीं उसने थाने जाकर सरेंडर कर दिया और इंस्पेक्टर से बोला- मैंने अपनी पत्नी का गला घोट दिया है और उसकी बेड पर लाश कंबल में पड़ी है। यह सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई और पुलिसवालों ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
चार महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज
सचिन ने पुलिस को बताया कि 4 महीने पहले उसने गांव की ही श्वेता सिंह से घरवालों के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद वह पत्नी के साथ हीं सूरत चला गया, जहां उसने एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी पकड़ ली। लेकिन काम रास नहीं आया तो वह एक महीने बाद ही वापस आ गया। महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा में किराए पर एक कमरा लिया और किराए पर ऑटो लेकर चलाना शुरू कर दिया।
Advertisement
सचिन ने आगे बताया कि मेरे घर के सामने इंजीनियरिंग करने वाले 2 से 3 लड़के रहते हैं, मुझे शक था कि पत्नी का उनके साथ जरूर अवैध संबंध हैं। शुक्रवार को पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद मैंने आपा खो दिया और वारदात को अंजाम दिया। मामले के बाद पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। वहां कमरे में चारपाई पर कंबल में उसकी पत्नी श्वेता की लाश मिली।
पत्नी कमरे में 2 लड़कों के साथ.. पढ़ें आरोपी सचिन का कबूलनामा
आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि 4-5 महीना हो गया हम किराए के मकान में रह रहा थे। मेरे घर के सामने ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले 2 से 3 युवक भी रहते थे। शुक्रवार की रात मैं दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। रात करीब 9 बजे श्वेता को फोन कर बताया कि मैं रात में आज घर नहीं आऊंगा। इस पर श्वेता ने कहा कि वह थकी हुई है और जल्दी सो जाएगी।
Advertisement
सचिन ने आगे बताया- मुझे पहले से ही पत्नी के चरित्र को लेकर शक था। इसी शक के मैं रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक घर लौट आया। नीचे लगे शटर को रस्सी से खोलकर जब ऊपर पहुंचा, तो देखा कि कमरा खुला हुआ है और कमरे के अंदर पत्नी दो युवकों के साथ लेटी हुई थी।
यह देखकर मैं शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान पत्नी युवकों से बोली- इसे मारो नहीं तो बवाल करेगा। थोड़ी देर बाद पड़ोस के अन्य लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी से पूछताछ की। इसपर युवकों ने पुलिस को बताया कि वे सिर्फ बैठे हुए थे। मैंने कहा- बताईए सर, 1 बजे रात कौन बैठा रहता है। पुलिस हम सभी को साथ लेकर चौकी आ गई। बाद में मुझे और पत्नी को जाने को कहा। पुलिस ने कहा- घर जाकर लड़ाई मत करना।
सचिन ने बताया कि घर लौटने के बाद वह झगड़ने लगी और धमकी दी कि अगर मैंने उन लड़कों को फंसाया तो मैं तुझे भी फंसा दूंगी। युवकों को सुबह तक छुड़ा लूंगी, लेकिन अब तुम नहीं बचोगे।
आरोपी के अनुसार, पत्नी ने कहा- तू चाहे मुझे मार डाल, लेकिन मैं उन तीनों के साथ रहूंगी। मैंने भी गुस्से में उसका गला दबा दिया और वो मर गई। इसके बाद मैं भागकर घंटाघर पहुंचा। यहां 3 से 4 घंटे तक बैठा रहा। मुझे लगा कि हमने तो भागकर शादी की है। उसका भी कोई नहीं है और मेरा भी कोई नहीं है। इसलिए थाने चला आया।
जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने मामले में बताया कि न्यू हाईटेक सिटी में शनिवार सुबह एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है, जिसने पुलिस को जानकारी दी थी। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा ही है। युवती के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 18:16 IST