अपडेटेड 23 August 2025 at 11:44 IST

Kanpur: 17 टांके और 2 हिस्सों में बंटा चेहरा... कॉलेज से लौट रही छात्रा को आवारा कुत्तों ने नोचा, हालत देख सहम गए लोग

Kanpur Dog Attack: ये खौफनाक घटना कानपुर के श्याम नगर की है। जहां 21 साल की एक बीबीए छात्रा कॉलेज से लौट रहीं थीं, तभी रास्ते में कुछ आवारा कुत्ते और बंदर लड़ रहे थे। इसके बाद तीन कुत्तों ने छात्रा पर हमला बोल दिया और उसके चेहरे और पूरे शरीर को बुरी तरह से नोच डाला।

Follow : Google News Icon  

Kanpur Dog Attack: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल झकझोरने वाली वारदात सामने आई है। कॉलेज से घर लौट रहीं एक छात्रा को आवारा कुत्तों ने इस कदर बीच सड़क पर घेरकर नोचा कि अब उसका चेहरा देखकर लोगों को डर लग रहा है। गली के आवारा कुत्तों के इस आतंक से पूरे इलाके में खौफ है। घरवालों का कहना है कि घटना के बाद लड़की का कुछ खाना तो दूर की बात है, वो मुंह भी नहीं खोल पा रही है।

ये खौफनाक घटना कानपुर के श्याम नगर की है। जहां 21 साल की एक बीबीए छात्रा कॉलेज से लौट रहीं थीं, तभी रास्ते में कुछ आवारा कुत्ते और बंदर लड़ रहे थे। इसके बाद तीन कुत्तों ने छात्रा पर हमला बोल दिया और उसके चेहरे और पूरे शरीर को बुरी तरह से नोच डाला।

दो हिस्से में बंटा चेहरा, चेहरे पर 17 टांके

लड़की को कुत्तों ने किस बेरहमी से नोचा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसका चेहरा दो हिस्सों में बंट गया है। सिर्फ चेहरे पर 17 टांके लगे हैं। आसपास के लोग जब उसे देख रहे हैं तो छात्रा की हालत देखकर सहम जा रहे हैं।

श्याम नगर के केडीए कॉलोनी, मकान नंबर E-59, देहली सुजानपुर रामपुरम फेस-1 के निवासी आशुतोष ने बताया कि उनके दिवंगत भाई वीरेंद्र स्वरूप साहू का परिवार उनके साथ रहता है। उनकी 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू, एलन हाउस रूमा कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा है। 20 अगस्त को जब वो कॉलेज से वापस आ रही थी तब मोहल्ले के मुधवन पार्क के पास बंदरों और आवारा कुत्तों में झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान तीन कुत्तों ने छात्रा पर हमला कर दिया और उसके चेहरे व शरीर को बुरी तरह नोच डाला।

Advertisement

हमले में उसका दाहिना गाल गहरे जख्म से दो हिस्सों में फट गया। नाक के साथ ही शरीर पर भी कई जगह काटने के निशान हैं। छात्रा बचने की कोशिश में भागी, लेकिन कुत्तों ने फिर उसे दबोच कर सड़क पर गिरा दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग डंडों के साथ दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाया। तब तक छात्रा खून से लथपथ हो चुकी थी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत कांशीराम अस्पताल ले गए, जहां उसके चेहरे पर करीब 17 टांके लगे। इस घटना के बाद इलाके के लोग खौफ में हैं और कई ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है।

घरवालों का कहना है लड़की बच्ची ना तो कुछ खा पा रही है,ना ही मुह चला पा रही है। किसी तरह से उसे स्ट्रॉ के जरिए लिक्विड पिलाया जा रहा है। लड़की के चाचा ने रिपब्लिक भारत से कहा कि सरकार को चाहिए कि इन कुत्तों का कुछ करें,या तो पकड़ कर कहीं ले जाये या फिर शेल्टर होम में रखें, लेकिन सड़क से हटा दे ताकि और किसी की बहु बेटी के साथ ये ना होने पाए। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: एक ही दिल है माही... MS Dhoni की कार में Indian Army के गौरव की झलक, VIDEO देख बढ़ जाएगी इज्जत

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 11:44 IST