अपडेटेड 5 April 2024 at 21:33 IST

कानपुर : करेंसी बदलवाने वाले गैंग का भांडाफोड़, मजबूर लोगों को कमीशन देकर बदलवाते थे 2000 के नोट

करेंसी बदलवाने वाला गैंग 2000 नोटों को रिजर्व बैंक से बदलवाने के नाम पर लोगों को उसमें कमीशन देने का काम करता था।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी

KANPUR NEWS: कानपुर पुलिस ने करेंसी बदलवाने गैंग का खुलासा किया है। करेंसी बदलवाने वाला गैंग 2000 नोटों को रिजर्व बैंक से बदलवाने के नाम पर लोगों को उसमें कमीशन देने का काम करता था। गरीब और जरूरतमंद लोग उसके इस गैंग के शिकार बन गए। पुलिस ने जब कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिजर्व बैंक से करेंसी बदलवा रहे लोगों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ की 20000 रुपए के नोट बदलवाने के नाम पर 300 रुपए की कमीशन दी जाती थी।

पुलिस ने तकरीबन 60 से 70 लोगों को पकड़ लिया उनसे पूछताछ की गई, तो वह कोई सही जवाब नहीं दे सके। यहां तक उन्हें नोट बदलवाने के लिए किसने भेजा कोई भी नाम तक नहीं बता पा रहा है। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ कर हिरासत में कोतवाली ले गई।

पुलिस ने नोट बदलवाने आए लोगों को पकड़ा

Advertisement

दरअसल, कानपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने रिजर्व बैंक के बाहर करेंसी बलवाने आए लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी 2000 के पुराने नोट को बदलने के लिए आए हुए थे। जिसके बदले उन्हें सिक्के मिल रहे थे। इसके लिए उन्हें एक आधार कार्ड लगाना होता था । इसके बदले उन्हें 300 रुपए का कमीशन दिया जाता था ।

नोट बदलने पर मिलते थे 300 रुपए

Advertisement

पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि उन्हें 300 रुपए मिल जाते हैं। इसलिए वहां पर आकर 2000 के नोट बदलवाने आ जाते हैं। रिजर्व बैंक के पास ही एक शख्स मिलता था। जो उन्हें 20000 रुपए के पुराने नोट दे देता था और वह बदलकर उन्हें वापस कर देते थे। लेकिन जिस तरह से लोग यहां पकड़े गए हैं इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इसके पीछे कोई बड़ा गैंग काम कर रहा है जो 2000 रुपए के पुराने नोट खपाने का काम कर रहा है।

गरीब और असहाय लोगों को गैंग बना रहा है निशाना  

2000 रुपए के पुराने नोट खपाने के लिए जो गैंग काम कर रहा है। वह ऐसे लोगों को निशाना बना रहा है जो गरीब हैं,असहाय हैं। रिजर्व बैंक के बाहर जो तस्वीर पकड़े गए लोगों के सामने आई उसमें साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि कुछ ऐसे लोग हैं जो चलने और बोलने में भी आसहाय हैं। वह केवल इस लालच में आ गए कि उन्हें आज का दिन बीतने के लिए और खाना खाने के लिए 300 रुपए मिल जाएंगे। ऐसी ही एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसकी बेटी बीमार है और वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो सकती, उसके बावजूद वह यहां नोट बदलवाने के लिए आई थी। लेकिन उसे यह नहीं पता कि उसे नोट किसने दिए थे। उसने बताया केवल पैसा लेकर बाहर निकलने पर 300 रुपए मिलने की बात कही गई थी।

पुलिस ने 70 आधार कार्ड जप्त किए

पुलिस जब वहां पहुंची और रुपए लेकर बाहर निकल रहे लोगों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ शुरू की तो उनके आधार कार्ड जप्त कर लिए। पुलिस के पहुंचते ही कुछ लोग इधर-उधर भागते रहे लेकिन जो लोग बुजुर्ग थे और महिलाएं थी उनके हाथों में 20000 के 10 के सिक्के के थैले थे जिसकी वजह से वह भाग नहीं सकीं।

जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा-  पुलिस

एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया की सूचना के बाद चेकिंग के दौरान पुलिस को कुछ महिलाएं 2000 के नोट बदलवाने के लिए गई मिली जो पैसे लेकर वापस आई थी। उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इसके बदले उन्हें 300 रुपए कमीशन दिया जा रहा है। इस मामले में 4 से 5 लोग पकड़े गए लेकिन पूछताछ में अभी तक नाम सामने नहीं आया । सूत्रों की माने तो बीते 5 माह से ये काम किया जा रहा था । इसमें कई बड़े नाम का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस का कहना है कि अभी बड़ी रकम नहीं पकड़ी गई है इसलिए पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: खजुराहो से मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर सपा में खलबली...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 April 2024 at 21:33 IST