sb.scorecardresearch

Published 12:31 IST, September 3rd 2024

कन्नौज रेप केस: आरोपी नवाब सिंह यादव के छोटे भाई ने किया सरेंडर, पुलिस ने रखा था 25 हजार का ईनाम

कन्नौज में एक लड़की से बलात्कार के मामले में समाजवादी पार्टी से जुड़े नवाब सिंह यादव के छोटे भाई ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने उस पर ईनाम रखा था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kannauj rape case Accused Nawab Singh Yadav younger brother surrenders
नवाब सिंह यादव के छोटे भाई ने अदालत में सरेंडर किया। | Image: R Bharat

Kannauj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 11 अगस्त को एक लड़की से बलात्कार के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी समाजवादी पार्टी से जुड़े पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के छोटे भाई ने भी सरेंडर कर दिया है। नीलू यादव ने मंगलवार को कन्नौज की अदालत में सरेंडर किया।

नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव पर दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के बयान बदलवाने का आरोप लगा था। घटना के दूसरे दिन से ही नीलू यादव फरार चल रहा था। पुलिस ने नवाब यादव के भाई पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। अब नीलू यादव ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया है।

नीलू यादव को पुलिस ने गलत फंसाया- वकील

नीलू यादव के वकील का आरोप है कि उन्हें पुलिस ने गलत फंसाया है। पुलिस लगातार तलाश कर रही थी और ईनाम भी रख दिया था, इसलिए सरेंडर किया। नीलू यादव के खिलाफ किसी भी धारा में केस दर्ज नहीं हुआ था। उन्हें सिर्फ परेशान किया जा रहा है। वकील ने कहा कि पुलिस ने नीलू यादव पर हवा-हवाई ईनाम घोषित किया सिर्फ, मामले में कोई ग्राउंड ही नहीं है। वकील ने कहा कि हम अदालत में जमानत के लिए याचिका लगाएंगे।

यह भी पढ़ें: कन्नौज रेपकांड: डिंपल का करीबी नवाब बुरा फंसा, डीएनए में रेप की पुष्टि के बाद फास्ट ट्रैक में होगी सजा?

नवाब यादव के DNA का मिलान हुआ

फिलहाल नीलू यादव ने ऐसे समय में सरेंडर किया है, जब पिछले दिन उनके भाई नवाब का DNA टेस्ट मैच हो गया। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि नवाब यादव का डीएनए 15 वर्षीय लड़की के बलात्कार के मामले में एकत्र किए गए नमूने से मेल खाता है। नवाब सिंह यादव एक निजी स्कूल को चलाते थे और उन पर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का आरोप है।

अदालत के आदेश के बाद 16 अगस्त को डॉक्टरों की एक टीम ने यादव से डीएनए सैंपल लिया। नवाब यादव से एकत्र किए गए नमूने को 17 अगस्त को आगरा में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक (कन्नौज) अमित कुमार आनंद ने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट आ गई है और बलात्कार की पुष्टि हुई है। यादव का डीएनए नमूना मामले में मिले नमूने से मेल खाता है।

यह भी पढ़ें: कन्नौज रेप केस: नवाब का डीएनए सैंपल हुआ मैच तो बीजेपी के निशाने पर आए अखिलेश,कहा- अब भी बेटी के चरित्र…

Updated 13:35 IST, September 3rd 2024