Updated April 17th, 2024 at 13:47 IST

जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह के साथ साये की तरह रहने वाले गनर की गोली मारकर हत्या

यूपी के जौनपुर में पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह के बेहद करीबी और निजी गनर अनीस खान की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Reported by: Ankur Shrivastava
jaunpur bahubali dhananjay singh gunner anees khan shot dead | Image:Republic
Advertisement

UP Crime News: यूपी के जौनपुर में पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह के बेहद करीबी और निजी गनर अनीस खान की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद अनीस को चाकूओं से गोदा गया। अनीस खान, धनंजय सिंह और उनके परिवार वालों के साथ साये की तरह रहता था।

वारदात की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर और जिला अस्पताल पहुंचे। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी भी जिला अस्पताल पहुंची। श्रीकलां को मंगलवार की सुबह ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने जौनपुर से प्रत्याशी घोषित किया था। धनंजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। उन्हें रंगदारी और अपहरण के मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है।

Advertisement

घात लगाकर बैठे थे हत्यारे

जानकारी के मुताबिक सिकरारा के रीठी गांव निवासी 38 वर्षीय अनीस अली हाशमी रोज की तरह मंगलवार को भी बाजार आया था। करीब सवा सात बजे वह पैदल ही मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घर जा रहा था। घर से करीब 20 मीटर पहले ही घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने उसे ललकारते हुए गोली मार दी। गोली लगते ही अनीस गिर पड़ा।

Advertisement

इसके बाद तीनों ने उसके शरीर पर चाकुओं से वार शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोग जब तक मौके पर पहुंचते हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल अनीस को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जताया शोक

Advertisement

श्रीकला रेड्डी ने अनीस खान की हत्या पर दुख जताते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी और कहा, 'अफसोस! एक मजबूत साथी को आज हमने खो दिया, अनीस आप हम सबकी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे। घटना को अंजाम देने वालों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाऊंगी। इस दुःख की घड़ी में मेरी सांत्वना परिवार के साथ है।'

श्रीकला रेड्डी को बसपा ने जौनपुर से बनाया है उम्मीदवार

बता दें कि धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनीस की हत्या से कुछ घटों पहले ही उन्हें टिकट देने का एलान किया और अब अनीस के हत्या के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- मुंबई का किंग कौन, दाऊद की 'गद्दी' पर वार; सलमान खान के घर फायरिंग कर क्या चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?
 

Advertisement

Published April 17th, 2024 at 09:58 IST

Whatsapp logo