sb.scorecardresearch

Published 16:02 IST, August 26th 2024

Janmashtami: बृज की रज में लोट लगाते Kumar Vishwas का गिरा मोबाइल, बोले- कन्हैया से डायरेक्ट संपर्क

मथुरा में श्रीकृष्णजन्माष्टमी के पावन मौके पर मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने बृज की रज में लोट लगाई।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

Sri Krishna Janmashtami: मथुरा में श्रीकृष्णजन्माष्टमी के पावन मौके पर मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने बृज की रज में लोट लगाई। रमण रेती में लोट लगाते हुए कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुमार के साथ पुंडरीक गोस्वामी भी नजर आ रहे हैं।

श्रीकृष्णजन्माष्टमी के पावन मौके कृष्ण भक्ति में डूबे डॉक्टर कुमार विश्वास गोकुल महावन के रमण रेति आश्रम पहंचे और यहां के पीठाधीश्वर काष्णि गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कुमार विश्वास ने रमण रेती पर लेटते हुए दिखाई दिए। रेत पर लेटते समय उनका फोन जमीन पर गिर गया तो उन्होंने कहा कि कन्हैया से डायरेक्ट संपर्क है। राधा रमण लाल की जय।

बृज की रज में लोटपोट हुए कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कहा कि रमण रेति की रज में लेटकर मेरे अंदर कृष्ण भक्ति की अलौकिक ज्योति जल रही है। इस रज में कान्हा की लीलाएं मुझे अपनी ओर आकर्षित करती हैं। भुवन मोहन कन्हैया ने इसी रज में खेल कर अपना बचपन जिया है आज मैंने भी उसी पावन मिट्टी में लेटकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं।

बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन किए और कान्हा का आशीर्वाद लिया। मंदिर में बांके बिहारी को देखकर कुमार कभी भावुक हुए तो कभी मुस्करा दिए। भुवन मोहन कन्हैया की छवि ही इतनी प्यारी है कोई भी इसमें आकर डूब जाए। फिर कुमार तो कवि हृदय हैं जो इन दिनों वृंदावन में ही 'अपने-अपने श्याम' के जरिए भगवान श्रीकृष्ण की लालाओं का गान कर रहे हैं।

जन्मभूमि पर गाया 'कन्हैया-कन्हैया'

कुमार विश्वास 24 अगस्त को कान्हा की जन्मभूमि मथुरा पहुंचे तो फिर खुद को 'कन्हैया-कन्हैया' गाने से नहीं रोक सके। जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने के बाद कुमार ने लोगों के साथ मिलकर 'कन्हैया-कन्हैया' की पुकार लगाई और सभी की कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया। 


इसे भी पढ़ें: क्या जन्माष्टमी के व्रत में चाय पी सकते हैं? जानें फास्ट में क्या खाएं...

Updated 16:02 IST, August 26th 2024