अपडेटेड 28 February 2025 at 22:48 IST

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी सफलापूर्वक महाकुंभ खत्म होने पर गदगद, श्रद्धालुओं पर की पुष्प वर्षा; कहा- पुण्य...

अयोध्या में महाकुंभ के समापन के बाद अयोध्या पहुंचे कुंभ के श्रद्धालुओं पर इकबाल अंसारी ने पुष्प वर्षा किया। श्रद्धालुओं के साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए।

Follow : Google News Icon  

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 का समापन हो गया। महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान के लिए पहुंचे करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु अब अयोध्या पहुंच रहे हैं। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। बड़ी संख्या में राम भक्त सरयू नदी में स्नान करने के बाद हनुमानगढ़ी और राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे है। इस दौरान बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते नजर आए।


अयोध्या में महाकुंभ के समापन के बाद रामनगरी अयोध्या पहुंचे कुंभ के श्रद्धालुओं पर इकबाल अंसारी ने पुष्प वर्षा किया। उन्होंने राम जन्मभूमि के गेट नंबर 3 निकास द्वार पर पुष्प वर्षा किया। इस दौरान अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु पुष्प वर्षा से अभिभूत दिखे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में आधिकारिक तौर पर महाकुंभ के समापन की घोषणा की। अयोध्या में कुंभ से उमड़े आस्था के सैलाब का बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने स्वागत किया।

सीएम योगी की तारीफ में इकबाल अंसारी ने कही बड़ी बात

सीएम योगी की तारीफ करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रयागराज ही नहीं अयोध्या की व्यवस्थाओं को भी मुख्यमंत्री ने बेहतर बनाया है। श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते हुए इकबाल अंसारी ने जय श्री राम के नारा लगाते हुए भक्तों का अभिवादन किया। उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। अंसारी ने कहा सनातन धर्म सबसे प्राचीन है और सनातन धर्म का हम सम्मान करते हैं। उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा कि योगी सरकार की यह एक सराहनीय पहल थी। इसी भावना के साथ, हमने अयोध्या में राम भक्तों का स्वागत किया। 

यह भी पढ़ें: संभल जामा मस्जिद में ASI की टीम, पुताई को लेकर HC के आदेश पर किया सर्वे

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 20:01 IST