अपडेटेड 7 December 2025 at 09:41 IST

'बाबर मसीहा नहीं था, उसके नाम पर मस्जिद नहीं बननी चाहिए', मुर्शिदाबाद में बाबरी की नींव का इकबाल अंसारी ने किया विरोध

अयोध्या में बाबरी मस्जिद मामले के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि बाबर के नाम पर कोई मस्जिद नहीं बननी चाहिए, क्योंकि बाबर कोई मसीहा नहीं था।

Follow : Google News Icon  
Iqbal Ansari
Iqbal Ansari | Image: ANI

Iqbal Ansari: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार (6 दिसंबर 2025) को मुर्शिदाबाद में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद के लिए नींव रखी। अब इस पर अयोध्या मामले में पैरोकार रहे इकबाल अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

इकबाल अंसारी ने कहा कि बाबर हमारा मसीहा नहीं है। बाबर ने ऐसा कोई काम नहीं किया कि उसके नाम पर मस्जिद बननी चाहिए। साथ ही अंसारी ने टीएमसी नेताओं पर चुनाव के समय राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो कुछ लोग ऐसे मसले उठाकर लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं।

अंसारी का TMC नेताओं पर निशाना

बाबरी मस्जिद केस के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने याद दिलाते हुए कहा, '9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद विवाद पर अंतिम फैसला दिया था। अदालत ने मुसलमानों को 5 एकड़ जमीन आवंटित की और देशभर के मुस्लिम समुदाय ने कोर्ट के आदेश का सम्मान किया।'

उन्होंने आगे टीएमसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में चुनाव अभी शुरू भी नहीं हुए हैं और मंदिर-मस्जिद का मुद्दा उभारा जा रहा है। चुनाव आते ही इस मामले को फिर से उठाना सिर्फ सियासी मकसद लगता है।

Advertisement

'बाबर कोई मसीहा नहीं था…'

अंसारी ने कहा, 'हमारा मानना है कि बाबर के नाम पर कोई मस्जिद नहीं बननी चाहिए, क्योंकि बाबर कोई मसीहा नहीं था। बाबर ने मुसलमानों के हित में या देश हित में कोई काम नहीं किया। बाबर ने न कहीं अस्पताल बनाया और न ही कहीं स्कूल। इसलिए बाबर के नाम पर कोई मस्जिद भी नहीं बननी चाहिए।'

बाबरी जैसे ढांचे की रखी गई नींव

बता दें कि शनिवार, 6 दिसंबर को कुरान पढ़ी गई और फिर मस्जिद के नींव रखने का कार्यक्रम हुआ। हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी नामक मस्जिद की आधारशिला रखी। हुमायूं कबीर के अनुसार, इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इनमें सऊदी अरब से आए दो मौलवी भी थे।

Advertisement

इस कार्यक्रम पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी राजनीतिक फायदे के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कबीर के मुस्लिम समर्थक मस्जिद निर्माण के लिए ईंटें ले जा रहे हैं, जिसके बारे में उनका दावा है और कबीर का यह भी दावा है कि बंगाल पुलिस उनका साथ दे रही है और इस काम के लिए सुरक्षा भी दी है।

यह भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब हादसे में 23 मौतों पर PM मोदी ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान; राष्‍ट्रपति मुर्मू भी हुईं गमगीन

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 09:41 IST