अपडेटेड 7 May 2025 at 07:08 IST
कोई सिंदूर उजाड़े बर्दाश्त नहीं...CM योगी ने शुभम की पत्नी से किया था वादा; इंडियन आर्मी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से कर दिया पूरा
आतंक के खिलाफ जंग में भारत ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक के जरिए दुनिया को बता दिया कि वो किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
- भारत
- 3 min read

आतंक के खिलाफ जंग में भारत ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक के जरिए दुनिया को बता दिया कि वो किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। तीनों सेनाओं ने ज्वाइंट ऑपरेशन (ऑपरेशन सिंदूर) कर पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। देर रात करीब डेढ़ बजे किए गए इस ऑपरेशन में 50 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- "जय हिंद! जय हिंद की सेना!"
आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी जब पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले थे तभी उन्होंने कहा था कि माताओं और बहनों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाड़े यह हम स्वीकार नहीं कर सकते। किसी भी सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता खासतौर पर भारत के अंदर तो यह कतई स्वीकार नहीं है। सरकार इस हमले का बदला जरूर लेगी।
क्या कहा था सीएम योगी ने
मुख्यमंत्री ने कहा था कि पहलगाम में जो हुआ वह क्रुर, वीभत्स, कायराना कृत्य है। उन्होंने कहा था कि न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इसकी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद खात्मे की ओर है। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। धर्म पूछकर मारा गया ये देश में स्वीकार नहीं किया जाएगा। हम आतंक के ताबूत पर अंतिम कील ठोकेंगे। आतंकियों को कठोर सजा देंगे। सीएम योगी ने कहा था कि हम आतंकियों में वोट बैंक नहीं देखते। हम इनके विषैले फन को कुचले डालेंगे। आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा था कि ये डबल इंजन की सरकार है। यहां कोई भी इस तरह की हरकत करके बच नहीं सकता।
Advertisement
भारतीय सेना ने आतंक के इन 9 ठिकानों को किया तबाह
- बहावलपुर (02) : जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर
- मुरीदके : लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर
- मुजफ्फराबाद : हिजबुल मुजाहिदीन का अड्डा
- कोटली : टेरर कैंप
- गुलपुर: टेरर लॉन्च पैड
- भिंबर: टेरर लॉन्च पैड
- चक अमरू: टेरर लॉन्च पैड
- सियालकोट: आतंकी कैंप
भारत ने अपने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया, ऐसे क्यों
Advertisement
- आतंकियों ने पहलगाम में सुहाग उजाड़े
- पत्नी के सामने ही पतियों को गोली मारी
- धर्म पूछकर पतियों को गोली मारी गई
- आतंकी हमले के पीड़ित कई नव विवाहित
- आतंकियों ने कहा, जाओ मोदी को बता दो
- हिंदू धर्म में सिंदूर सुहाग की निशानी
- मोदी ने कहा था, कल्पना से परे सजा मिलेगी
पाकिस्तान के अस्पतालों में अफरा-तफरी
भारत की एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद के कई गुर्गे घायल हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से एयर स्ट्राइक की तस्वीरें सामने आने लगी है। यहां साफ देखा जा सकता है कि पाक के अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी गीदड़ धमकी दी कि पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा। आसिफ ने जियो न्यूज से कहा, ''हम पूरी ताकत से जवाब देंगे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 07:08 IST