अपडेटेड 29 February 2024 at 23:38 IST

तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 5 राज्यों में 20 टीमों ने मारी ताबड़तोड़ रेड

Raid: कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ का दिखाया है जबकी असल में यह लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है।

Follow : Google News Icon  
Income Tax Raid
आयकर विभाग पर आईटी की रेड | Image: PTI

गौरव त्रिवेदी

Kanpur News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय एजेंसियों का एक्शन लगातार जारी है। बड़ी कंपनियों में अनियमत्ताओं को लेकर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।

गुरुवार (29 फरवरी) शाम आयकर विभाग ने कानपुर स्थित बंसीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर छापे मारे। कानपुर के अलावा पांच और राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानोंपर इनकम टैक्स ने कार्रवाई।

कई राज्यों में कंपनी के ठिकानों पर मारी रेड

सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की 15 से 20 लोगों की टीम में गुजरात में अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में रेड मारी है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपना काफी काम कच्चे में कर रही थी।

Advertisement

सूत्रों की मानें तो इस कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ का दिखाया है, जबकि असल में यह टर्नओवर 100- 150 करोड़ के आसपास है। आयकर विभाग का कहना है कि मामला कर चोरी का तो है ही। साथ ही कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर जीएसटी की चोरी भी की जा रही है।

बता दें कि बंशीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड का तंबाकू का काम है। यह बड़े मसाले की कंपनियों में सप्लाई करने का काम करते हैं।

Advertisement

कंपनी के मालिक के आवास पर भी छापेमारी

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की एक टीम ने कंपनी के मालिक के दिल्ली के वसंत विहार स्थित आवास पर भी छापे मारा है। इस रेड के दौरान टीमों को  रोल्स-रॉयस फैंटम कार समेत करोड़ों रुपए की गाड़ियां मौके पर मौजूद मिली, जिसकी आयकर विभाग की टीमों ने तलाशी भी ली।

बंसीधर फर्म के मालिक के के मिश्रा की असेट्स और उनकी आय का मिलन किया जा रहा है। वहीं, इस छापेमारी के दौरान मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लैपटॉप आदि भी सीज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पढ़ाई छोड़ी, बना गैंगस्टर; नफे सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कपिल सांगवान की क्राइम कुंडली

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 23:30 IST