sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड September 3rd 2024, 17:21 IST

UP: मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची को उठा ले गया जंगली जानवर, गहरे जख्मों से हुई मौत

सुल्तानपुर के मोतिगरपुर इलाके में छप्पर के नीचे मां के साथ सो रही दो माह की बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया और सिर पर गहरे जख्म होने से उसकी मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
Girl dies in wild animal attack in Sultanpur
सुल्तानपुर में जंगली जानवर के हमले में बच्ची की मौत | Image: Shutterstock/representative

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक के बीच सुल्तानपुर के मोतिगरपुर इलाके में छप्पर के नीचे अपनी मां के साथ सो रही दो माह की एक बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया और सिर पर गहरे जख्म होने से उसकी मौत हो गयी।

प्रभागीय वन अधिकारी अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र स्थित कोड़रिया पुरवे में किसी जंगली जानवर द्वारा एक बच्ची को उठा ले जाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम निगरानी के लिए लगाई जा रही है ताकि पता चल सके कि किस वन्यजीव ने हमला किया था।

बच्ची के पिता मोनू ने बताया कि उनकी पत्नी मुस्कान सोमवार रात अपनी दो माह की बच्ची काजल के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी और इसी दौरान कोई जंगली जानवर बच्ची को उठा ले गया। उन्होंने कहा कि घर से कुछ दूरी पर बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वह और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक जानवर उसे छोड़कर भाग गया। मोनू के मुताबिक बच्ची के सिर में गहरे जख्म हो गए थे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू की है।

यह भी पढ़ें: भेड़िए को देखते ही गोली मारने का आदेश, वन मंत्री अरुण का बड़ा बयान

पब्लिश्ड September 3rd 2024, 17:21 IST