अपडेटेड 22 June 2024 at 13:00 IST
Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में लव अफेयर के चलते चचेरे भाई-बहन ने दी जान, मौत
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई-बहन ने फंदा लगा कर जान दी।
- भारत
- 1 min read

Uttar Pradesh: शाहजहांपुर जिले में एक चचेरे भाई-बहन ने कथित रूप से प्रेम-प्रसंग के चलते एक ही साथ फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार अवस्थी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना परौर अंतर्गत अस्तोली गांव निवासी कुलदीप (20) का अपने सगे ताऊ की 18 वर्षीय बेटी से प्रेम-प्रसंग था।
एएसपी ने बताया कि इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों को डांटा-फटकारा तथा पांच माह पहले कुलदीप की शादी दूसरी जगह कर दी गई।
उन्होंने बताया कि युवती की भी उसके परिजनों ने शादी तय कर दी थी और शुक्रवार को रस्म के तहत एक कार्यक्रम था तथा नौ जुलाई को बारात आनी थी, इसी बीच दोनों ने युवती के घर के बाहर बनी कोठरी में एक ही साड़ी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
Advertisement
अवस्थी ने बताया कि परिजन शाम को जब पशुओं के लिए भूसा निकालने गए तो दोनों को फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी।
एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 22 June 2024 at 12:38 IST