sb.scorecardresearch

Published 19:22 IST, October 7th 2024

'अब धरना नहीं जवाब दिया जाएगा, दिल्ली को जाम करके अपनी बात मनवा लेंगे', मौलाना तौकीर रजा ने दी धमकी

तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश में डर का मौहाल बना दिया है। भड़काऊ भाषण देते हुए उन्होंने PM नरेंद्र मोदी को सिर्फ सनातन का प्रधानमंत्री बताया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
IMC Foundation Day Maulana Tauqeer Raza
मौलाना तौकीर रजा ने दी धमकी | Image: X

UP News: बरेली में सोमवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल यानी IMC का स्थापना दिवस मनाया गया। IMC के मुखिया मौलाना तौकीर रजा इस बार भी खुदको विवादित बोल बोलने से नहीं रोक पाए। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि एक दिन के लिए दिल्ली जाम करके, जो चाहेंगे वो करवा लेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।

बरेली में IMC के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने सरकार पर संविधान सहित कई मुद्दों पर एक साथ निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन की तारीख का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिमों की कही सुनी नहीं जा रही है। ज्ञापन देने पर कोई अधिकारी सुनता नहीं है, तो फिर ज्ञापन देने का क्या फायदा? अब एक दिन के लिए दिल्ली जाम की जायेगी, इसके बाद उनकी बात सुनी जाएगी।

'नरेंद्र मोदी सिर्फ सनातन के प्रधानमंत्री'

तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश में डर का मौहाल बना दिया है। भड़काऊ भाषण देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ सनातन का प्रधानमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी गैर सनातन की बात नहीं करते। हमने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की, हमने एकता की बात की है। जो तरीका तुमने तैयार किया हुआ है वह हमारे नौजवानों ने तैयार कर लिया तो मुल्क के क्या हालात होंगे?'

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि कुछ ताकतें मुस्लिम युवकों को उकसाने के लिए काम कर रही है। जिस तरह लोग गुस्ताखी कर रहे है वह केवल सुर्खियों के लिए कर रहे है। पीएम मोदी को मुसलमानों ने अपना नेता माना है। उन्होंने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी का नाम लेकर कहा कि क्या मुसलमानों ने इन्हें अपना पीएम नहीं माना।

'अब धरना नहीं जवाब दिया जाएगा'

हद तो तब हो गई जब भरी सभा में मौलाना तौकीर रजा ने कोर्ट के फैसलों पर भी उंगली उठा दी। उन्होंने कहा कि जज साहब हिंदू और मुस्लिम देखकर अपना फैसला देते है। देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ होने के बावजूद आज न्याय उस कानून के मुताबिक नहीं हो रहे है। उनकी मांग है कि जितने भी केस मस्जिद से जुड़े पेंडिंग हैं उन्हें आज ही खारिज कर देना चाहिए। उन्होंने बजरंगदल सहित हिन्दूसंगठनों पर सवाल करते  करते हुए कहा कि आज मुस्लिम लड़कियों का हिन्दू लड़कों से विवाह कराया जा रहा है। यह लोग भी हिंदू लड़कियों के साथ अन्याय कर रहे है।

लाठी चलाओ चाहे... हम झुकने वाले नहीं

मौलाना ने कहा कि कुछ लोग हिंदू राष्ट्र करने का प्रयास कर रहे हैं, हमारे ऊपर लाठी चलाओ गोली चलाओ मगर हम झुकने वाले नहीं है। एक दिन हम तिरंगा लेकर दिल्ली चलेंगे आप सब लोग तैयार हैं क्या? इतना सूनते ही मौलाना के कहने पर सभी लोगों ने हाथ उठा दिया। मौलाना ने कहा कि हम देश के संविधान की हिफाजत के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।हमारे ऊपर लाठी चलाओ, गोली चलाओ हम जान दे देंगे मगर झुकेंगे नहीं।

ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदू एकता संबंधी टिप्पणी के लिए मोहन भागवत पर निशाना साधा

Updated 19:22 IST, October 7th 2024