अपडेटेड 7 January 2025 at 22:40 IST

UP: ससुर-बहू के बीच था शारीरिक संबंध, सास ने हमबिस्‍तर पकड़ा तो दोनों ने मिलकर मार डाला; फिर जो हुआ...

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध थे।

Follow : Google News Icon  
UP Crime
UP Crime | Image: Republic

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुर और बहू के बीच अवैध संबंध थे। जब इस बात की भनक सास को हुई तो ससुर ने बहू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। जुर्म को छिपाने के लिए बहू ने सास के किसी और के साथ फरार होने की कहानी रच डाली। ससुर ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज करवा दी।

छानबीन में पुलिस को घर के पास बने शौचालय की टंकी से जब लाश बरामद हुई तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने ससुर और बहू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में प्रयोग किए गए ईंट और लकड़ी के टुकड़े को बरामद कर लिया गया है।

दो साल से था ससुर और बहू का अवैध संबंध

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में घर से गुरूवार की शाम से चौकीदार घुरहू यादव की पत्नी गीता देवी (50) गायब थी। उसकी बहू गुड़िया ने अपने अपने पति दीपक को बताया कि कोई अनजान व्यक्ति बाइक से आया था जिसके साथ सास गीता बैठकर चली गईं। काफी देर बाद भी गीता वापस नहीं लौटी तो घरवाले चिंता में पड़ गए।  

Advertisement

रिश्तेदारों और गांव में तलाश के बाद पता नहीं चला तो  घुरहू यादव ने शुक्रवार को पुलिस को गुमशुगी का तहरीर दे दिया। पुलिस छानबीन में लगी तो गीता की लाश शनिवार की सुबह दरवाजे पर बनी शौचालय की टंकी में मिली। खबर मिलते ही गांव वालों की भीड़ जुट गई। टंकी का ढक्कन हटाकर लाश को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूछताछ में खोला सारा राज

Advertisement

मामले मे एसपी संतोष मिश्रा द्वारा इस हत्या की खुलासे के लिए स्वाट, सर्विलांस सहित गठित तीन टीम ने पुलिस ने बहू मृतका के बेटे और पति चौकीदार से अलग-अलग पूछताछ भी की तो तीनों के बातों में काफी अंतर मिला। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को कड़ाई से पूछताछ किया तो पति घुरहू और बहू गुड़िया ने मुह खोल दिया। पुलिस के पूछताछ मे दोनो ने बताया कि दो वर्ष से एक दूसरे से अबैध संबंध चलता चला आ रहा था।

एक सप्ताह पूर्व मृतका गीता ने दोनो को अपत्तिजनक हालत मे देख लिया और विरोध करने लगी और विवाद शुरु हो गया। जिसके बाद बहू और ससूर रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाली। गुरूवार की शाम दोनों ने गीता के रिर पर अधजली लकडी और ईट से वार कर मौत के घाट उतार दिया। शव को घर के शौचालय पानी टंकी मे छुपा दिया था।

पुलिस ने क्या कहा

इस संबंध मे पडरौना क्षेत्राधिकारी अभिषेक अजेय प्रताप सिंह ने बताया कि बहू और ससुर का अबैध संबंध था। रास्ते से हटाने के लिए सास को मौत के घाट उतार दिया। मामले मे संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Asaram Bapu:नाबालिग से बलात्कार मामले में आसाराम को राहत, SC ने दी जमानत
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 January 2025 at 22:40 IST